जर्मनी में दशकों पुराना 500 किलो का बम हुआ बरामद

द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान का 500 किलो का बम हाल ही में जर्मनी के बर्लिन शहर में एक निर्माण काम के वक़्त बरामद किया पर ताज्जुब की बात है कि इतने समय से यह बम मृत पड़ा हुआ. जैसी ही मजदूरों को ये बम दिखा तो उन्होंने तुरंत अधिकारीयों को इसकी सूचना दी. जर्मनी में दशकों पुराना 500 किलो का बम हुआ बरामद

अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बम को निष्क्रिय करने का काम शुरू कर दिया है. जहां से यह बम मिला, उसके आसपास के 800 मीटर के इलाके को खाली कराया गया है. बर्लिन का केंद्रीय रेलवे स्टेशन भी इसी इलाके में पड़ता है. वहीँ बर्लिन पुलिस ने ट्वीट किया कि बम सुरक्षित अवस्था में है और इससे किसी तरह का कोई खतरा नहीं है.

आपको बता दें कि वैसे तो जर्मनी में इस तरह के बम मिलना कोई नई बात नहीं है, जो फटे नहीं. हर साल देश भर में ऐसे 2,000 टन बम और बारूद बरामद किया जाता है. बर्लिन में कई बार ऐसे बम मिलते हैं लेकिन सिटी सेंटर के पास किसी बम का मिलना जरूर अनोखी बात कही जा सकती है. स्टेशन को पूरी तरह बंद कर दिया गया है और ट्रेनों के रास्ते बदले गए हैं. 

Back to top button