500 अंक गिरने के बाद संभला बाजार, सेंसेक्स 190 अंक चढ़कर बंद

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के रुझानों को देखते हुए 500 अंकों से ज्यादा की गिरावट दिखा चुके सेंसेक्स ने इंट्रा डे में शानदार रिकवरी की। दिन का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 190 अंकों की तेजी के साथ 35,150 पर और निफ्टी 60 अंकों की तेजी के साथ 10,549 पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी-50 में शुमार 50 शेयरों में से 36 हरे और 14 लाल निशान पर कारोबार कर बंद हुए हैं।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: निफ्टी ऑटो 0.89 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.25 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी 1.31 फीसद की तेजी, निफ्टी आईटी 1.10 फीसद की तेजी, निफ्टी मेटल 0.85 फीसद की तेजी, निफ्टी फार्मा 2.66 फीसद की तेजी और निफ्टी रियालिटी 0.36 फीसद की तेजी के साथ बंद हुआ है।

नौकरी करने के लिए देश में ये 3 कंपनियां सबसे बेस्ट

टॉप गेनर और टॉप लूजर: येस बैंक 8 फीसद की तेजी, सनफार्मा 6.10 फीसद की तेजी, एशियन पेंट्स 3.90 फीसद की तेजी, कोटक बैंक 2.73 फीसद की तेजी और जेएसडब्ल्यू स्टील 2.70 फीसद की तेजी के साथ आज के टॉप गेनर रहे हैं। वहीं हिंद पेट्रो 3.13 फीसद की गिरावट, आईओसी 1.86 फीसद की गिरावट, भारती एयरटेल 1.66 फीसद की गिरावट, एचडीएफसी बैंक 1.48 फीसद की गिरावट और बीपीसीएल 1.20 फीसद की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे हैं।

 

Back to top button