4G सपोर्ट के साथ Videocon ने लॉन्च किया Delite 11+

Videocon ने सोमवार को भारत में Delite सीरीज का अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया, जिसका नाम Delite 11+ है. कंपनी ने इसकी कीमत 5,800 रुपये रखी है. भारत में इस महीने के अंत तक स्पेस ग्रे कलर वैरिएंट में खरीदा जा सकेगा.

डुअल सिम वाला Delite 11+ एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो बेस्ड प्रो 360 OS पर चलता है. इस स्मार्टफोन में 5-इंच FWVGA (480×854 pixels) डिस्प्ले और 1GB रैम के साथ 1GHz क्वॉड कोर MediaTek MT6735M प्रोसेसर दिया गया है.

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो Delite 11+ के रियर में LED फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है और इसके फ्रंट में भी LED फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसका इंटरनल स्टोरेज 8GB का है जिसे कार्ड की सहायता से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.

कनेक्टिविटी की बात करें तो Videocon के इस नए स्मार्टफोन में 4G VoLTE, GPS, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth v4.0, Micro-USB और FM रेडियो मौजूद है. साथ ही इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे निकाला जा सकता है. इस स्मार्टफोन के साथ Gameloft के फ्री गेम दिए गए हैं और फ्लोटिंग कॉल विंडो और अल्ट्रा पॉवर सेविंग जैसे फीचर मौजूद हैं.

 

Back to top button