कोरोना की चपेट आये UP के 40 जिले, मरीजो की संख्या हुई 400 के पार

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 21 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 431 हो गई है। वहीं प्रदेश के 40 जिले इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं।

उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 431 में से 32 लोग इलाज के बाद ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं कोरोना से प्रदेश में चार लोगों की मौत हो चुकी है। मृतक आगरा, वाराणसी, बस्ती और मेरठ के रहने वाले थे। इसके अलावा यूपी में आठ हजार 671 लोग क्वारंटाइन और 459 लोग आइसोलेशन वार्ड में हैं।

कोरोना को लेकर आई राहत भरी खबर… कल से मरीजो के आकड़ो में आई कमी

उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य के 40 जिले कोरोना से प्रभावित हैं। हम पिछले दो दिन से एक हजार सैंपल की जांच कर रहे हैं। जल्द ही इसे बढ़ाकर प्रतिदिन 1500 सैंपल किया जाएगा।

Back to top button