40 लाख में बनेगी नॉर्थ की अपनी तरह की पहली वर्कशॉप

welding-workshop-5603c482e7d6f_exlstनॉर्थ रीजन की अपनी तरह की पहली बेहद खास वर्कशॉप बनने जा रही है। इस पर 40 लाख की लागत आएगी। ये वर्कशॉप तैयारी करेगा चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी(सीसीईटी)। यह एक खास तरह की वर्कशॉप होगी, जो स्पेशली वेल्डिंग सीखने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए तैयार होगी।

यह नार्थ रीजन में अपनी तरह की पहली लैब होगी। डायरेक्टर टेक्निकल एजूकेशन कैप्टन करनैल सिंह ने बताया कि सीसीईटी में 40 लाख की लागत से वेल्डिंग मशीन लगाई जाएगी। यह स्टूडेंट्स की ट्रेनिंग का हिस्सा होगी।

 

करनैल सिंह ने बताया कि इस वर्कशॉप के लिए 12 लाख रुपये मंजूर हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि यूटी प्रशासन सीसीईटी में भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट को अन्य संस्थानों की तरह सुविधाऐं उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहा है। डायरेक्टर करनैल सिंह ने कहा कि जल्द ही सीसीईटी में अन्य सुविधाओं में भी इजाफा किया जाएगा।

पेक में शुरू होगी फीडबैक सिस्टम
पंजाब यूनिवर्सिटी की तरह ही अब पेक यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी(पेक) में भी स्टूडेंट और टीचर्स के लिए फीडबैक सिस्टम शुरू करने की तैयारी है। जानकारी अनुसार जल्द ही पेक प्रशासन एक वेबसाइट शुरू करेगा, जिसके माध्यम से स्टूडेंट शिक्षकों के बारे में अपनी राय दे सकेंगे। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग में भी यह प्रस्ताव लाया जाएगा।

 

Back to top button