लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें काम

मार्च किसी भी वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना होता है। इसी कारण बैंकिंग के लिहाज से ये 31 दिन बहुत अहम होते हैं। लोग टैक्स प्लानिंग करते हैं, इनवेस्टमेंट की योजना बनाते हैं। ऐसे में लगातार छुट्टियां आ जाए तो गणित गड़बड़ा भी सकता है।

इस बार मार्च के महीने में लगातार छुट्टियां आने वाली हैं। लोगों से कहा जा रहा है कि वे बैंकों से जुड़े अपने काम रहते निपटा लें।

इन चार दिन बैंक बंद रहेंगे

भारत ने लगाया पाक पर वेबसाइट्स को ब्‍लॉक करने का आरोप, तो पाक ने उठाया ये बड़ा कदम..

  • 29 मार्च, गुरुवार: भगवान महावीर की जयंती। बैंकों के साथ ही सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।
  • 30 मार्च, शुक्रवार: गुड फ्राइडे होने से सरकारी छुट्टी रहेगी।
  • 31 मार्च, शनिवार: बैंकों में क्लोजिंग से जुड़े काम होंगे, इसलिए ग्राहकों के लिए लेन-देन बंद रहेगा।
  • 1 अप्रैल, रविवार: अवकाश।

बैंक बंद रहने से लोग नकद निकासी से लिए एटीएम का रुख करेंगे, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि इतनी लंबी अवधि में एटीएम भी शायद ही साथ निभा पाएं।

Back to top button