350 बूथों की मतदान प्रक्रिया देख सकेंगें लाइव

कानपुर : 350 बूथों पर मतदान की प्रक्रिया ऑनलाइन देखी जा सकेगी। इन मतदान केंद्रों पर बकायदा वेबकॉस्टिंग होगी। इसके लिए प्रत्येक बूथ पर टैबलेट से रिकार्डिग की जाएगी।350 बूथों की मतदान प्रक्रिया देख सकेंगें लाइव

यह भी पढ़े : LIVE यूपी चुनाव: 12 जिलों की 69 सीटों पर 9 बजे तक 10 फीसदी पड़ा वोट

बूथ पर कितनी लंबी लाइन है, मतदान कार्मिक क्या कर रहे हैं और सुरक्षा कर्मियों की गतिविधियां जानने के लिए ही निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 77 मतदान केंद्रों के 350 बूथों पर टैबलेट लगाए जाएंगे।

इन बूथों पर आयोग सीधे नजर रखेगा। कंट्रोल रूम में बैठे प्रशासनिक और पुलिस अफसर भी निगरानी करेंगे। साथ ही आम आदमी भी घर बैठे आयोग की वेबसाइट पर जाकर बूथों की गतिविधियों को देख सकेंगे।

 

इन बूथों पर वेब कैमरे

विधानसभा मतदान केंद्र बूथ

बिल्हौर 15 44

बिठूर 11 40

कल्याणपुर 09 33

गोविंदनगर 03 36

सीसामऊ 03 36

आर्यनगर 04 25

किदवईनगर 05 32

कैंट 05 32

महराजपुर 08 41

घाटमपुर 14 35

…………………

Back to top button