देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 35 हजार 499 नए मामले आए सामने, 447 लोगों की हुई मौत

देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर बरकरार है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 35 हजार 499 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 447 लोगों की मौत हो गई. देश में अब सक्रिए मामलों की संख्या चार लाख दो हजार 188 है. देश का रिकवरी रेट बढ़कर अब 97.40 फीसदी हो गया है.

अबतक वैक्सीन की कितनी डोज़ लगीं?

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओऱ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को शाम सात बजे तक देश में लोगों को कोरोना वैक्सीन की 50 करोड़ 68 लाख 10 हजार 492 टीके लग चुके हैं और इनमें से 55 लाख 91 हजार 657 खुराक एक दिन में दी गई है.

देश में अबतक कितने टेस्ट किए गए?

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13 लाख 71 हजार 871 सैंपल टेस्ट किए गए. जिसके बाद कल तक कुल 48 करोड़ 17 लाख 67 हजार 232 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

Coronavirus India: देश में कोरोना के 35 हजार 499 नए केस दर्ज, 447 लोगों की मौत

टीकाकरण प्रमाण पत्र अब व्हाट्सऐप पर उपलब्ध

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया है कि जिन लोगों ने कोविड-19 का टीका लगवा लिया है, वे अब अपने प्रमाण पत्र कुछ सेकेंड के अंदर ही व्हाट्सऐप से प्राप्त कर सकते हैं. वर्तमान में लोगों को अपना टीकाकरण प्रमाण पत्र कोविन पोर्टल पर लॉग-इन कर डाउनलोड करना होता है. संपर्क नंबर +91 9013151515 को सेव करें. व्हाट्सऐप पर ‘कोविड सर्टिफिकेट’ टाइप कर भेजें. ओटीपी प्रविष्ट करें. अपना प्रमाण पत्र कुछ सेकेंड के अंदर हासिल करें.’’

Back to top button