32 MP वाला मिडरेंज सेल्फी स्पेशल स्मार्टफोन अब ओपन सेल में हुआ उपलब्ध

शाओमी कंपनी का एक बेहद बढ़िया स्मार्टफोन अब ओपल सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। पिछले महीने कंपनी ने अपना एक मिडरेंज वाला सेल्फी सेंट्रीक स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। इस वजह से इस स्मार्टफोन के बारे में काफी चर्चाएं हो रही है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत भी सिर्फ 9999 रुपए है।   इसके अलावा भी इस स्मार्टफोन में कंपनी ने काफी सारी खास स्पेसिफिकेशंस दी है। वहीं कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत को कम रखने की कोशिश की है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस स्मार्टफोन को खरीद पाए।

भारत में यूज़र्स को यह स्मार्टफोन काफी पसंद भी आ रहा है। इस वजह से हर बार फ्लैश सेल में कुछ ही मिनटों में यह स्मार्टफोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया था। अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन को ओपन सेल में पेश कर दिया है। अब यूज़र्स जब चाहे इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। अगर आपने अभी तक इस स्मार्टफोन को नहीं खरीदा है और आप खरीदना चाहते हैं तो अब आप कभी भी इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। यह भी पढ़ें:- Google के इन दो नए स्मार्टफोन को 4000 रुपए कीमत में खरीदें इस फोन की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपए है, जिसमें आपको 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। वहीं इसका दूसरा वेरिएंट 11,999 रुपए का है जिसमें आपको 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा।

इस स्मार्टफोन में कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन भी दिया है। जिसमे Bold Red, Elegant Blue और Prime Black शामिल है। इस फोन में 6.26-इंच HD+ डिस्प्ले दी है, जिसका रिजॉल्यूशन 1520×720 पिक्सल है। इसके डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए इसमें एक कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। इस फोन के डिस्प्ले की टॉप पर एक डॉट नॉच है। इस फोन में प्रोसेसर के लिए 14nm Snapdragon 632 ऑक्टा-कोर SoC दिया गया है।

इसकी क्लॉक स्पीड 1.8GHz है, जोकि Adreno 506 GPU से पेयर्ड है।   यह भी पढ़ें:- Samsung Galaxy S10e का Cardinal Red कलर वेरिएंट में जल्द होगा लॉन्च इस फोन के कैमरी बात करें तो इसका फ्रंट कैमरा काफी एटरैक्टिव है। इसका फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का है। वहीं इसका बैक कैमरा भी डुअल कैमरा सेटअप का है। इसका प्राइमरी कैमरा 12 और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए भी तमाम फीचर्स दिए गए हैं।

Back to top button