बड़ी खबर: कश्मीर से भारतीय सेना ने किये 300 आतंकी गिरफ्तार, गिलानी चढ़े सेना के हत्थे

उरी हमले के बाद भारतीय सेना ने कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। जोकि सफल भी हो रहा है। जम्मू और कश्मीर में पिछले एक महीने में पुलिस ने पथराव करने वाले 300 आतंकी गिरफ्तार किया है। इस वजह से ऐसे विरोध प्रदर्शन में काफी गिरावट आई है। कश्मीर के हालात की समीक्षा करते हुए सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से श्रीनगर की सड़कें और उसके आस-पास का इलाका काफी शांति और सुरक्षित हुआ है।

कश्मीर में बुरहान की मौत के बाद भड़की थी हिंसा
8 जुलाई को हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी की मुठभेड़ में मौत के बाद घाटी में हिंसक घटनाएं शुरू हो गई थीं। प्रदर्शनकारियों ने सरकारी इमारतों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाया। केंद्र सरकार की प्रदर्शनकारियों पर अंकुश लगाने की रणनीति के तहत जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने व्यवस्थित रूप से पत्थरबाजी की घटनाओं में शामिल लोगों को सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (PSA) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा। सुरक्षाबलों ने कुछ हुर्रियत के भी नेताओं को गिरफ्तार किया।
गिलानी भी अरेस्ट
अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी, जमात-ए-इस्लामी और हिजबुल मुजाहिदीन के अंडरग्राउंड कार्यकर्ताओं के साथ 423 संदिग्धों को पकड़ा गया। गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां, बांदीपुरा, सोपोर और कुलगाम के दूरस्थ गांवों में जाकर घाटी में हिंसा फैलाने वाले संदिग्धों को गिरफ्तार किया।
जम्मू एवं कश्मीर में कर्फ्यू लगा
जम्मू एवं कश्मीर के किश्तवाड़ में तीन युवकों की गिरफ्तारी के बाद बढ़े तनाव की वजह से रविवार को प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है। पुलिस ने शहर में कानून एवं व्यवस्था का उल्लंघन करने की कोशिश करने के आरोप में शनिवार रात को तीन युवकों को गिरफ्तार किया था। गौरतलब है कि रविवार सुबह को मस्जिदों में हुई घोषणाओं में लोगों से गिरफ्तारियों का विरोध करने का आह्वान किया था। PSA के तहत हिरासत में लिए गए युवकों को बाद में रिहा कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक, ‘उन्हें गैर सामाजिक गतिविधियों की वजह से गिरफ्तार किया गया था।’