3 लाख रु से अधिक वेतन, योग्यता केवल 12वीं पास

एयरलाइन एलाइड सर्विसेस लिमिटेड द्वारा 5 साल के अनुबंध के आधार पर कमांडर व सीनियर ट्रेनी पायलट के 67 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं. पात्र और योग्य उम्मीदवार इस नौकरी के लिए 13 नवंबर 2019मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि यह आवेदन करने की अंतिम तिथि है. इस नौकरी के लिए आप जल्द से जल्द आवेदन कर दें. नौकरी के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तिथि, आवेदन शुल्क, नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया, नौकरी के लिए आयु सीमा, जिन पदों पर भर्ती निकली उनका विवरण, पदों के नाम, नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता, कुल पदों की संख्या जैसी नौकरी से जुड़ी बेहद महत्वपूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं…

वेतन…
चयनित उम्मीदवारो को 310000/- रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा.
पोस्ट का नाम – कमांडर – 47 व सीनियर ट्रेनी पायलट – 20
कुल पोस्ट – 67
स्थान – दिल्ली
नौकरी के लिए यह है आवश्यक शैक्षणिक योग्यता…
इस पोस्ट के लिए आवेदन करना हो तो अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना ज़रूरी है.
नौकरी के लिए यह है उम्मीदवारों की आयु सीमा…
इस पोस्ट के लिए आयु सीमा 18 से 53 वर्ष रखी गई हैं.
पात्र उम्मीदवारों का नौकरी के लिए इस तरह से होंगा चयन…
लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार.
आवेदन फीस…
सामान्य/ ओबीसी के लिए 1000 रुपए और एससी/ एसटी के लिए कोई शुल्क नहीं.
आवेदन करने की अंतिम ​तिथि – 13.11.2019
नौकरी के लिए पात्र उम्मीदवार इस तरह आसानी से कर सकते हैं आवेदन…
इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी दस्तावेजो के साथ 13 नवंबर 2019 से पहले http://www.ala.org/aasl/ इस वेबसाइट से व Alliance Air (A Wholly owned subsidiary of Air India Limited) Alliance Bhawan Personnel Department Domestic Terminal-I I.G.I. Airport, New Delhi -110037 इसपते ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Back to top button