3 रियर कैमरे वाला Lenovo Z5s हुआ लांच, जानें कीमत और अन्य खूबियां

 चाईनीज स्मार्टफोन मेकर Lenovo ने मंगलवार को लेटेस्ट स्मार्टफन  Lenovo Z5s को चीन के बाजार में लांच कर दिया. इस फोन का सबसे अट्रैक्टिंग फीचर ट्रिपल रियर कैमरा है. इसमें स्नैपड्रैगन 710SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा इसमें गेम टर्बो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी वजह से गेम खेलने के लिए यह फोन बेहद उपयुक्त होगा. यूजर्स लंबे समय तक इस फोन पर गेम खेल सकते हैं. कंपनी का दावा है कि इस टेक्नोलॉजी के कारण फोन के गर्म होने की समस्या नहीं होगी. इस फोन के तीन कलर उपलब्ध हैं. 24 दिसंबर को पहली बार इस फोन का सेल चीन में लगेगी. कंपनी की तरफ से घोषणा की गई है कि  Lenovo Z5 Pro का नया मॉडल मार्केट में उतारा जाएगा. इस फोन में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा.

Lenovo Z5s की कीमत
4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटर्नल मेमोरी वाले Lenovo Z5s की कीमत 1,398 युआन, करीब 14,400 रुपये है. 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाली फोन की कीमत 16,400 रुपये और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाली फोन की कीमत 19,500 रुपये है.

यह स्मार्टफोन हनी ऑरेंज, स्टैरी ब्लैक और टाईटेनियम क्रिस्टल ब्लू रंग में उपलब्ध है. 24 दिसंबर को लगने वाली सेल के लिए बुकिंग अभी से शुरू हो गई है. डिजाइन की बात करें तो वाटरड्रॉप  नॉच डिस्प्ले है. ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें फ्लैश भी लगा हुआ है. इसके अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हुआ है.

स्पेसिफिकेशन
Lenovo Z5s ZUI 10 ओरियो बेस्ड एंड्रॉयड पर काम करता है. डुअल सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है. इसमें 6.3 इंच का LTPS डिस्प्ले लगा हुआ है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है. स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 92.6 फीसदी है. आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है. 2.2 GHz स्नैपड्रैगन 710 ओक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. ग्राफिक्स के लिए Adreno 616 GPU लगा हुआ है.

कैमरा
कैमरे की बात करें तो तीन रियर कैमरे लगे हैं. प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल, सेकेंड्री सेंसर 8 मेगापिक्सल और तीसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है. सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है. सेल्फी कैमरे में डिजिटल जूम और ब्यूटी फिल्टर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.

फोन में 3300 mAh की बैटरी लगी हुई है. कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई हॉटस्पॉट, यूएसबी (ओटीजी), 3.5 एमएम ऑडियो जैक, 4जी वीओएलटीई, जीपीएस जैसे ऑप्शन दिए गए हैं. फोन का डाइमेंशन 156.7×74.5×7.85 मिलीमीटर और वजन 172 ग्राम है.

Back to top button