3 मई दिन बुधवार का पञ्चांग: जानिए क्या कहते है आज आपके सितारे

आज का पञ्चांग

।आप सबका मंगल हो 3 मई दिन बुधवार।

 3 मई दिन बुधवार का पञ्चांग: जानिए क्या कहते है आज आपके सितारे ऋतु-बसंत
माह-वैशाख
सूर्य-उत्तरायण
सूर्योदय:-05:30
सूर्यास्त:-06:30
राहू काल(अशुभसमय)सायं
12:00से 01:30बजे तक
तिथि:-अष्टमी
पक्ष:-शुक्ल
दिशाशूल-उत्तर

।।आज का राशिफल।।

(चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, कू, अ )

मेष (Aries) :  आज कोई ऐसी बात या परिस्थिति आपके सामने आएगी, जिससे आपकी सोच बदल सकती है। वह बदलाव जरूरी है और आपके लिए सकारात्मक भी रहेगा। आज परिस्थिति से लड़ने की बजाय उसमे ढलने का प्रयास करें। आज के दिन की सफलता के लिए गणेश जी को दूर्वा चढ़ाये ।

सुझाव:- आप दो मुखी रुद्राक्ष धारण करें लाभ होगा।

शुभरंग:- चॉकलेटी

( व, वी, वू, वे, वो, ओ, उ, ए, इ )

वृष (Taurus): जीवन में यदि कोई रुकावट आ रही है तो वह केवल आपके आत्मविश्वास की कमी के कारण  है। अपने आप पर पूरा भरोसा बनाएं रखें। किसी भी ऑफिस पॉलिटिक्स या गॉसिप में शामिल न हों ।आज के दिन की सफलता के लिए गौ माता को पालक खिलाये ।

सुझाव:- आप चौदह मुखी रुद्राक्ष हमेसा धारण करें आपका मंगल होगा।
शुभरंग:-गुलाबी

(क, की, कू, के, को, घ, हा, छ )

मिथुन (Gemini): आज व्यर्थ चिंता न करें। परिस्थिति के प्रति अनासक्ति का भाव रखें, इससे आपको लाभ होगा। नकारात्मक सोच से बचें और नकारात्मक सोच रखने वाले व्यक्तियों से भी दूर रहें। आज के दिन सफलता के लिए  भगवान शिव की पूजा करे ।

सुझाव:- आप पांच मुखी रुद्राक्ष धारण करें उत्तम होगा।

शुभरंग:- बादामी

( ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो )

कर्क (Cancer): आज यदि कोई परिस्थिति आपके अनुकूल नहीं जा रही तो उसके लिए परेशान होने की बजाय उसे कैसे सुधार सकते हैं, इस बात पर ध्यान दें।प्रत्येक परेशानी का हल तभी मिलता है जब आप परेशानी को नकारने की बजाय पहले उसे स्वीकार करते हैं और फिर उसे समझते हैं। आज के दिन की सफलता के लिए गणेश जी के दर्शन करे ।

सुझाव:- आप छ मुखी रुद्राक्ष धारण करें उत्तम होगा।
शुभरंग:-समुद्री हरा

( म, मी, मू, में, मो, टा, टि, टू, टे )

सिंह (Leo): आज अपने आप को परिस्थितयों में स्थिर बनाएं रखें। किसी की बातों से इतना प्रभावित न हों की आपकी स्थिरता पर असर पड़े। दूसरों के विचारों को सुनें पर ग्रहण वही करें जो आपको उचित लगता हो। ।आज के दिन हरी सब्जी खाये ।

सुझाव:- आप नौ मुखी रुद्राक्ष धारण करें उत्तम होगा।
शुभरंग:- हल्का लाल

(प, पी, पू, पे, पो, ष, म, टो, ठ )

कन्या (Virgo): आज अपने मन में स्थिरता और शान्ति बनाएं रखने के लिए मेडिटेशन को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। किसी की बात को इतना दिल पर न लगायें की वह आपके रोग का कारण बन जाए।आज के दिन की सफलता के लिए हरे वस्त्र धारण करे ।

सुझाव:-आप तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करें लाभ होगा।
शुभरंग:- केसरिया

(रा, री, रु ,रे, रो, ता, ती ,तू, ते, तो )

तुला (Libra): आज बदलती परिस्थिति के साथ अपने आप को ढालें।  घर-दफ्तर में काम का बोझ रहेगा।आज किसी भी तरह के  लेनदेन से बचे ।आज के दिन की सफलता के लिए ॐ गं गणपतये नमः का जाप करे ।

सुझाव:- आप दो मुखी रुद्राक्ष धरण करें लाभ होगा।
शुभरंग:-फिरोजी

(न, नी, नू, ने, नो, तो, या, यी, यू )

वृश्चिक (Scorpio):  आज का दिन कार्यक्षेत्र के लिहाज़ से अच्छा रहेगा । आज किसी भी बात से अधिक परेशान नहीं होना है , हर समस्या को एक नए दृष्टिकोण से देखेंगे तो उससे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।आज के दिन की सफलता के लिए बैल को गुड़ चारा खिलाये ।

सुझाव:- आप पाँच मुखी रुद्राक्ष धारण करें उत्तम होगा।

शुभरंग:- आसमानी

( ये,यो, भ,भी, भू, ध, फ़, ढ, भे )

धनु (Sagittarius): आज का दिन सफलता प्रदान करने वाला रहेगा । सिर्फ आज आपको कदम आगे बढ़ाना है। अपने आप को हर परिस्थिति में संयमित बनाएं रखें।  आज के दिन की सफलता के लिए छोटे बच्चो को अमरुद के फलो का दान करे  ।

सुझाव:- आप सात मुखी रुद्राक्ष धरण करें आपका मंगल होगा।

शुभरंग:- हरा

(भे, भो, जा, जी, जू ,जे , जो ,खू, खे, खो,खी)

मकर (Capricorn): आज अपनी प्राथमिकताओं को अच्छे प्रकार से समझ जान कर काम करे । आज मन इधर उधर भटकता रहेगा और दिन के अंत में असंतोष कि भावना उत्पन्न हो सकती है जो कि तनाव बढ़ा सकती है। आज के दिन की सफलता के लिए ॐ सर्वभावाय नमः मन्त्र का जाप करे ।

सुझाव:- आप बारह मुखी रुद्राक्ष धारण करें उत्तम होगा।

शुभरंग:-श्वेत

( सा, सी, शू, से,सो, गा, गे, गो, दा )

कुंभ (Aquarius): आज अपने मन पर नियंत्रण रखें। आज आप अपनी भावना को न तो अपने चेहरे पर झलकने दें और न शब्दों में व्यक्त करें। |आज के दिन की सफलता के लिए ॐ हराय नमः मन्त्र का जाप करे ।

सुझाव:-आज आप नौ मुखी रुद्राक्ष धारण करें आपका मंगल होगा।
शुभ रंग:- नारंगी

(दे, दो, दी, दू, चा, ची, थ,झ )

मीन (Pisces): आज का दिन अच्छा रहेगा । आज आप लोगों के सामने अपनी बात जितनी विनम्रता से रखेंगे, उतने ही सफल होंगे। नौकरी में कामकाज बेहतर रहेगा। उलझे सवालों को उनके हाल पर छोड़ दें।आज के दिन की सफलता के लिए झूठ ना बोलने का संकल्प करे ।

सुझाव:-आप सात मुखी रुद्राक्ष धारण करेंआपका मंगल होगा।

शुभरंग:-पीला

●आज के दिन का विशेष महत्व●

1 आज वैशाख माह शुक्लपक्ष अष्टमी तिथि है।
2 आज दुर्गाष्टमी व बंगलामुखी जयंती है।
3 आज बुद्धाष्टमी है व पुष्य नक्षत्र भी है।

★प्रेरणा दाई चौपाई★’

राम राज बैठे त्रयलोका।
हरषित भए गए सब सोका।।

अर्थ:- जब प्रभु श्री सीताराम राज्य सिंघासन पर बैठे तो तीनों लोक हर्षित हो कर सोक मुक्त होगये। अस्तु “सुशासन व प्रेम से विश्व कल्याण होता है।”

◆इति शुभम ◆

।।आचार्य स्वामी विवेकानंद।।
।।श्री अयोध्या धाम।।
।।श्री रामकथा, श्रीमद्भागवत कथा व्यास व ज्योतिर्विद।।
संपर्क सूत्र:-9044741252

Back to top button