3 महीने के बाद खुला कॉर्बेट पार्क, विदेशी पर्यटकों की लगी लाइन

देहरादून। उत्तराखंड में स्थित कॉर्बेट पार्क का बिजरानी पर्यटन जोन खोल दिया गया है। ये पार्क पिछले तीन महीने से बंद था। पार्क खुलते ही देशी-विदेशी पर्यटकों की लाइन लग गई है। 30 जिप्सी से पर्यटक बिजरानी जोन भ्रमण के लिए गए। जबकि पर्यटकों को रात्रि विश्राम की सुविधा अभी बिजरानी में नहीं मिल पाएगी। 15 नवंबर से खुल रहे कॉर्बेट के ढिकाला जोन के बाद ही पर्यटक बिजरानी में रात्रि विश्राम कर सकेंगे।tiger-jim-national-park-tour

 

साल बरसात के मौसम को देखते हुए कॉर्बेट पार्क प्रशासन 30 जून से बिजरानी पर्यटन जोन को बंद कर देता है। क्योंकि जंगल के अंदर नदी-नाले बारिश के चलते उफान पर आ जाते हैं। जिससे सड़क क्षतिग्रस्त हो जाती है। ऐसे में पर्यटकों की सुरक्षा का खतरा बना रहता है।

इस वजह से कॉर्बेट पार्क हर साल ढिकाला व बिजरानी जोन को बंद कर देता है। केवल झिरना एवं ढेला पर्यटन जोन वर्ष भर खुला रहता है। अचानक बारिश होने पर झिरना और ढेला को भी बंद किया जाता है। बिजरानी जोन खुलने से होटल कारोबारी, जिप्सी चालक, जिप्सी स्वामी, नेचर गाइड, दूरबीन विक्रेताओं में खुशी की लहर है।

बता दें कि इस पार्क को टाइगर के लिए जाना जाता है। यहां ऐसे दो पार्क हैं। वहीं एक और पार्क खुलने वाला है।

Back to top button