3 टी20, 5 वनडे , 4 टेस्ट के लिए दिल्ली पहुंची दक्षिण अफ्रीकी टीम

safricaई दिल्ली (28 सितंबर): दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम 72 दिन के दौरे के लिए रविवार को दिल्ली पहुंची। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच श्रृंखला की शुरुआत दो अक्तूबर को धर्मशाला में होने वाली टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से होगी।

दौरे में दक्षिण अफ्रीकी टीम तीन टी20, पांच वनडे और चार टेस्ट मैच खेलेगी। मेहमान टीम मंगलवार को भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ टी20 अभ्यास मैच भी खेलेगी। इसके बाद टेस्ट श्रृंखला से पहले वह मुंबई में 30 और 31 अक्तूबर को बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच में खेलेगी। दक्षिण अफ्रीकी टीम पालम के एयरफोर्स ग्राउंड में अभ्यास मैच खेलने के बाद धर्मशाला के लिये रवाना होगी।

एबी डिविलियर्स (वनडे कप्तान), हाशिम अमला (टेस्ट कप्तान) और डु प्लेसिस (टी20 कप्तान) जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम जोहानिसबर्ग से आज (रविवार) दोपहर बाद दिल्ली पहुंची।

 
 
 
Back to top button