29 अगस्त को होगा लॉन्च, Xiaomi Redmi Note 8 Pro का ऑफिशियल रेंडर हुआ लीक

Xiaomi अपने Redmi Note सीरीज के अगले स्मार्टफोन Redmi Note 8 Pro को 29 अगस्त को लॉन्च करने वाला है। इस स्मार्टफोन को पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा, इसके बाद इसे भारत समेत दुनिया के अन्य देशों में लॉन्च किया जा सकता है। आपको बता दें कि ये इस साल लॉन्च हुए Redmi Note 7 Pro का अगला मॉडल होगा। Redmi Note 8 Pro के साथ कंपनी अपने Redmi TV को भी लॉन्च कर सकती है।

Redmi Note 8 Pro के हाल ही में लीक हुए रेंडर में इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट अप देखा जा सकता है। पिछले दिनों लीक हुई जानकारी के मुताबिक, इसके बैक में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। साथ ही, फोन में मीडियाटेक MediaTek Helio G90T प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

सामने आई नई लीक के मुताबिक, इसका लुक और डिजाइन काफी हद तक पिछले दिनों लॉन्च हुए कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Redmi K20 Pro से मिलता है। इसके बैक में वर्टिलकली अलाइंड ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर देखा जा सकता है। तीनों कैमरे एक ही लाइन में प्लेस किए गए हैं, साथ ही सबसे नीचे एलईडी फ्लैश देखा जा सकता है।

फोन के बैक पैनल में सबसे ऊपर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें एक वाइड एंगल सेंसर और एक डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। फोन के बैक पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है। इसके मुताबिक, इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।

पहले जो लीक्स सामने आई हैं, उसके मुताबिक, इसमें वाटरड्रॉप या डॉट नॉच फीचर दिया जा सकता है। फोन में 4,500 एमएएच की दमदार बैटरी दी जा सकती है। इसके साथ ही इसमें 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दी जा सकती है। पहले जो लीक्स सामने आईं थी उसमें इस स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच की बैटरी देने की बात कही जा रही थी। Redmi TV की बात करें तो इस स्मार्ट टीवी को भी 29 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी Redmi TV को 70 इंच की साइज में लॉन्च कर सकती है। इस टीवी को एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Back to top button