28 जनवरी को कांग्रेस की वादा खिलाफी के विरुद्ध भाजपा चलाएगी ये अभियान

भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए बनाए गए अजमेर कलस्टर में पाली, नागौर व राजसमंद जिलों को भी शामिल किया गया है। कलस्टर के प्रभारी पूर्व शिक्षा मंत्री व विधायक वासुदेव देवनानी होंगे। कलस्टर में लोकसभा चुनाव की गतिविधियां अब तेज हो जाएंगी। 28 जनवरी को कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार द्वारा किसानों व युवाओं से वादा खिलाफी के विरुद्ध जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन व ज्ञापन अभियान चलाया जाएगा।28 जनवरी को कांग्रेस की वादा खिलाफी के विरुद्ध भाजपा चलाएगी ये अभियान

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस सरकार बनने पर 10 दिन में किसानों का सम्पूर्ण कर्जा माफी करने का वादा किया था तथा बेरोजगार युवाओं को ₹3500 रुपए का भत्ता देना था लेकिन एक माह से ज्यादा समय गुजर जाने पर भी कांग्रेस पार्टी वादा नहीं निभा रही है । किसानों का कर्जा माफ करने के लिए तत्काल कदम उठाने के लिए समिति का गठन कर इस मामले को अधर में लटका रही है जो किसानों और युवाओं के साथ विश्वासघात है । कांग्रेस के इस वादा खिलाफी के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी आगामी 28 जनवरी को विधानसभा वार जिला कलक्टर कार्यालय पर किसान और युवाओं के साथ विशाल प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन देगी ।

जिला अध्यक्ष यादव ने बताया कि जनवरी से मार्च तक के कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के लिए शीघ्र ही भाजपा की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन होगा जिसमें मंडल मोर्चे, प्रकल्प विभाग, प्रकोष्ठ, वर्तमान व पूर्व सभी जनप्रतिनिधि गण भाग लेंगे। इसके लिए अजमेर लोकसभा क्षेत्र के संयोजक शिव शंकर हेड़ा तथा प्रभारी पूर्व मंत्री पुष्पेंद्र सिंह राणावत होंगे। हेड़ा तथा राणावत द्वारा शीघ्र ही लोकसभा चुनाव संचालन समिति का गठन कर क्रियान्वित प्रारंभ कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 21 जनवरी को जयपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में जनवरी से लेकर मार्च तक के विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा सुनिश्चित की गई। राष्ट्रीय स्तर पर पूरे देश में होने वाले कार्यक्रम तथा 3 से 4 लोकसभा क्षेत्रों को जोड़कर बनाए गए कलस्टर वॉइस कार्यक्रम तथा सभी मोर्चा के अभियान आदि सम्मिलित है।

उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में शीघ्र ही पार्टी द्वारा शक्ति केंद्र सम्मेलन, प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन, युवा संसद आदि कार्यक्रम कलस्टर स्तर पर आयोजित होंगे। सैनिक सम्मान अभियान 2 फरवरी को मोदी द्वारा देशभर के कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो वार्ता, अल्पकालीन विस्तारक योजना, 11 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर समर्पण दिवस, मेरा परिवार भाजपा परिवार, बूथ स्तर तक 15 से 25 फरवरी तक का अभियान, दिल्ली में आयोजित 23 फरवरी को राष्ट्रीय यूथ आईकॉन की भागीदारी, 26 फरवरी को कमल दीया अभियान, आगामी 27 जनवरी व 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात का बड़े स्तर पर प्रसारण तथा 2 मार्च को पूरे देश भर में विधानसभा स्तर पर मोटर साइकिल महारैली का आयोजन होगा । 

Back to top button