28 साल में हो गए 21, महिला बोली अभी तो…

UK की रहने वाली एक महिला ने हाल ही में अपने 21वें बच्चे को जन्म दिया है। यहां के रहने वाले शू रैडफोर्ड और उनके पति निओल के घर बीते हफ्ते नए मेहमान का आगमन हुआ है। नए मेहमान को मिलाकर अब उनके घर के सभी सदस्यों की संख्या 23 हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शू ने बीते मंगलवार को महज 12 मिनट के प्रसव पीड़ा के बाद इस बच्चे को जन्म दिया। ‘द सन’ से बातचीत करते हुए 42 साल की शू रैडफोर्ड ने कहा कि उनके सभी बच्चे घर में नए मेहमान के आने के बाद काफी खुश हैं।

ये तो सब जानते है कोलकाता में हैं सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया, लेकिन नही जानता होगा कोई इसकी सच्चाई..

उन्होंने कहा कि यह एक बेहतरीन एहसास है जब आप किसी नए मेहमान को लेकर घर आते हैं और फिर सभी दूसरे बच्चे एक कतार में खड़े हो जाते हैं उसे गोद में लेने और प्यार करने के लिए। शू ने कहा कि घर में आया 21वां बच्चा अब उनका अंतिम बच्चा होगा।

शू ने यह भी कहा कि प्रेग्नेंट होने के इस खास पल को वो हमेशा मिस करेंगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल में कई लोग उनसे पूछ रहे थे कि क्या अगले साल वो फिर उन्हें यहां मिलेंगी तो उन्होंने कहा कि नहीं। हालांकि शू ने अपने 20वें बच्चे के जन्म के बाद भी यही बात कही थी।

Back to top button