लगातार 27वें दिन इतना सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आज का रेट

पेट्रोल-डीजल में कटौती का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार को भी पेट्रोल-डीजल में राहत दी गई. तेल कंपनियों ने देश के चार महानगरों में पेट्रोल पर 14 पैसे प्रति लीटर तक कटौती की. वहीं, डीजल में 10 पैसे तक की कटौती की गई. यह लगातार 27वां दिन है जब पेट्रोल, डीजल के दाम में कटौती की गई है. 30 मई से पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती शुरू हुई थी. हालांकि, बीच में एक-दो पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ. लेकिन, 27 दिन में पेट्रोल करीब 3 रुपए तक सस्ता हो चुका है. 

क्या है आज के दाम

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में सोमवार को 10 पैसे की कटौती की गई. वहीं, डीजल पर 6 पैसे कम किए. दिल्ली में पेट्रोल 75.69 रुपए प्रति लीटर है. वहीं, डीजल के दाम 67.48 रुपए प्रति लीटर हैं. दिल्ली, चेन्नई और कोलकाता में जहां पेट्रोल में 10 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई. वहीं, मुंबई में 14 पैसे प्रति लीटर तक कीमतें कम हुई हैं. डीजल की कीमतें दिल्ली और कोलकाता में 6 पैसे प्रति लीटर, चेन्नई में 7 पैसे और मुंबई में 10 पैसे प्रति लीटर तक कम हुई हैं. मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 14 पैसे घटकर 83.30 रुपए प्रति लीटर हो गया है. वहीं, डीजल 10 पैसे कम होकर 71.66 रुपए प्रति लीटर हो गया है. 

2.87 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल

30 मई के बाद से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेल कंपनियां कटौती हो रही है. पिछले 27 दिनों की बात करें तो महानगरों में पेट्रोल 2.87 रुपए प्रति लीटर तक सस्ता हो चुका है. वहीं, डीजल 2 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की गिरती कीमतों का फायदा मिला है. इससे पहले में क्रूड की कीमतों में उछाल से पिछले महीने पेट्रोल की कीमतें 80 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गई थीं. कच्चे तेल की कीमतों में 6 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा कमी आ चुकी है. फिलहाल यह 74.10 डॉलर प्रति बैरल पर हैं.

सरकार द्वारा तेल व गैस फील्ड की नीलामी एक महीने के लिए टाली

4 महानगरों में पेट्रोल की कीमतें

दिल्ली 75.69 रुपए
कोलकाता 78.37 रुपए
मुंबई 83.30 रुपए
चेन्नई 78.55 रुपए

4 महानगरों में डीजल की कीमतें

दिल्ली 67.48 रुपए
कोलकाता 70.03 रुपए
मुंबई 71.66 रुपए
चेन्नई 71.22 रुपए
 
पेट्रोल-डीजल में आगे भी होगा सस्ता

ओपेक देशों के सप्लाई बढ़ाने के फैसले शनिवार को क्रूड की कीमतों में उछाल देखने को मिला था. लेकिन, अब कीमतें स्थिर हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि कच्चे तेल की सप्लाई बढ़ने से कीमतें नीचे आएंगी. साथ ही 2018 की दूसरी छमाही में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी कटौती देखने को मिल सकती है.

Back to top button