27 हजार से ज्यादा पदों पर दिल्ली में जल्द होगी शिक्षकों की भर्तियां

दिल्ली सरकार जल्द ही बड़े स्तर पर शिक्षकों की भर्ती कर सकती है। शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों में शिक्षकों की कमी का हवाला देते हुए हाई कोर्ट से नए शिक्षकों की भर्ती पर लगी रोक हटाने के लिए कहा है। 
27 हजार से ज्यादा पदों पर दिल्ली में जल्द होगी शिक्षकों की भर्तियां
आपको बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली हाईकोर्ट ने 11 अप्रैल 2017 को दिल्ली सरकार और नगर निगमों के खाली पदों को भरने का आदेश दिया था। इसके बाद भी दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 27 हजार से ज्यादा शिक्षकों के पद खाली है। ऐसे में जाहिर है सरकार इन रिक्त पदों को भरने के लिए जल्द ही कोई फैसला ले सकती है। इस मामले में आज सुनवाई होनी है।

दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने एक हलफनामे में कहा कि एक अप्रैल तक शिक्षकों के स्वीकृत नियमित पद 64,263 थे और 25,337 पद खाली थे। स्कूलों की जरूरत को देखते हुए खाली पड़े ये पद जल्द ही भरे जा सकते हैं।

Back to top button