27 पैसे की कमजोरी के साथ रूपया 66.90 पर लुढका

pesa_56f8b8e1567bbएजेन्सी/नई दिल्ली : हफ्ते के पहले दिन आज सोमवार को रुपए की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है. एक डॉलर के मुकाबले रुपया 27 पैसे की कमजोरी के साथ 66.90 पर खुला. जबकि पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र बुधवार को पैसा डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसा मजबूत होकर 66.63 पर बंद हुआ था. बुधवार को रुपए में रही थी मजबूती  पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र यानि बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे मजबूत होकर 66.63 पर बंद हुआ था. डॉलर के मुकाबले रुपए की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई थी. 69 तक गिर सकता है रुपया विशेषज्ञों के अनुसार रुपया अगले 9 से 12 महीने में 69 के स्तर तक पहुंच सकता है. बैंक की एक रिपोर्ट के मुताबिक रुपए में आने वाले समय में लगातार गिरावट देखने को मिलाने की सम्भावना है. रुपए में ये दबाव साल के अंतिम छ माही में क्रूड की कीमतों में बढ़त की वजह से देखने को मिल सकता है

Back to top button