26 हजार का दमदार 5G फोन मिल रहा सिर्फ 18,999 में

क्या आप भी 20 हजार रुपये के बजट में एक दमदार 5G फोन ढूंढ रहे हैं? तो फ्लिपकार्ट आपके लिए एक शानदार डील लेकर आया है। जी हां, इस समय फ्लिपकार्ट पर मोटोरोला का एक शानदार डिवाइस जो लगभग 26 हजार रुपये की प्राइस रेंज में पेश किया गया था, अभी 19 हजार रुपये से भी कम कीमत में मिल रहा है।
इस फोन पर आपको फ्लैट डिस्काउंट के साथ बैंक डिस्काउंट ऑफर भी मिल रहा है। इसके साथ ही फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है, जिससे आप इसे और भी सस्ते में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं किस फोन पर मिल रही है ये शानदार डील…
Motorola Edge 50 Fusion पर डिस्काउंट ऑफर
दरअसल, फ्लिपकार्ट इस वक्त Motorola Edge 50 Fusion पर बंपर डिस्काउंट दे रहा है। इस डिवाइस को कंपनी ने पिछले साल मई महीने में लॉन्च किया था। इस फोन की शुरुआती कीमत 25,999 रुपये थी, लेकिन अब आप इस डिवाइस को फ्लिपकार्ट से सिर्फ 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं। एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ 4000 रुपये तक की छूट भी मिल रही है। इसके अलावा, आप SBI और ICICI क्रेडिट कार्ड के साथ नो-कॉस्ट EMI पर भी फोन खरीद सकते हैं।
फोन पर एक खास एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है, जहां से आप डिवाइस पर और भी ज्यादा बचत कर सकते हैं। हालांकि, एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने फोन की कंडीशन पर डिपेंड करती है, यानी आपके फोन की कंडीशन जितनी अच्छी होगी, आपको उतनी ज्यादा एक्सचेंज वैल्यू मिल सकती है।
Motorola Edge 50 Fusion के स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो मोटोरोला के शानदार डिवाइस में 6.7-इंच FHD+ pOLED डिस्प्ले देखने को मिल रहा है जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। इस डिवाइस में आपको 1,600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है। साथ ही डिवाइस को पावर देने के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेनरेशन 2 चिपसेट दिया गया है, जिसके साथ एड्रेनो 710 GPU मिलता है। डिवाइस में 8GB तक LPDDR4X रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है।
कैमरे के मामले में भी फोन काफी अच्छा लग रहा है जिसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है। डिवाइस OIS सपोर्ट के साथ 50MP का Sony LYTIA 700C प्राइमरी कैमरा और 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा ऑफर करता है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इस डिवाइस में खास 32MP का कैमरा है। डिवाइस में 5,000mAh की दमदार बैटरी के साथ 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल रहा है।