25 से आरम्भ होगी महा हड़ताल, बैठक सम्पन्न

सुलतानपुर, 21 अक्टूबर (UjjawalPrabhat.Com)। कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के आह्वान पर होने वाली महा हड़ताल को सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की। बैठक जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में इंडियन पब्लिक स्कूल के परिसर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जनपदीय अध्यक्ष दिलीप कुमार पांडेय ने सभी पदाधिकारियों को इस पुरानी पेंशन की ऐतिहासिक लड़ाई में अपना सर्वस्व समर्पित करने का आवाहन करते हुए बताया कि पेंशन बहाली के चरणबद्ध कार्यक्रमों में तीसरे चरण के प्रस्तावित महा हड़ताल 25, 26, 27 अक्टूबर को जनपद के समस्त विद्यालय में तालाबंदी करते हुए सरकार को झुकने के लिए विवश कर देना है। सरकार के धमकियों को नजर अंदाज करते हुए इन तीन तिथियों में प्रत्येक विद्यालय में प्रत्येक शिक्षक तालाबंदी करते हुए अपराह्न अपने ब्लॉक मुख्यालय पर एकत्रित होकर पेंशन बहाली की आवाज बुलंद करेंगे। यदि किसी भी शिक्षक द्वारा इस महाहड़ताल में पेंशन विरोधी चरित्र अपनाया जाएगा तो सरेआम ऐसे विभीषणों को बेनकाब करते हुए इनकी भर्त्सना और बहिष्कार किया जाएगा। महाहड़ताल के तीसरे दिन 27 तारीख को अपराहन दो बजे के बाद तिकोनिया पार्क में सभी कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एकत्रित होकर एक सभा करेंगे। जिसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय पर डीएम को ज्ञापन सौंपेंगे। पेंशन बहाली मंच के अध्यक्ष विरेंद्र मिश्रा ने सभी वैद्य संगठनों के पदाधिकारियों को इस आंदोलन में मुद्दे पर समर्थन देने का आमंत्रण दिया। प्रवक्ता निजाम खान ने बताया कि आप लोगों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम जैसा ही एक महा संग्राम में किए जा रहे योगदान के लिए आने वाली शिक्षक कर्मचारी और अधिकारियों की पीढ़ी आपके संघर्ष को याद करेगी। यदि इस आंदोलन में आपके विरुद्ध निलंबन बर्खास्तगी या अन्य कार्यवाही होती है तो यह शर्म नहीं बल्कि पुरस्कार के समान माना जाएगा। किसी भी सूचना का आदान-प्रदान न करते हुए महा आंदोलन को सफल बनाना है। उपाध्यक्ष प्रशांत पांडेय ने बताया प्रांतीय पेंशन बहाली मंच ने जनचेतना जागृत करने के हेतु जनपद मुख्यालय पर 24 अक्टूबर को एक मोटरसाइकिल रैली आयोजित करने को कहा है। इसके क्रम में पूरे जनपद के शिक्षक और शिक्षकों को 12 बजे जनपद मुख्यालय पर एकत्रित होकर पुरानी पेंशन की आवाज अपनी अपनी मोटरसाइकिल चलते हुए जनपद के प्रमुख मार्गों पर बुलंद करनी है। बैठक को हेमंत यादव, दिव्यांशु विक्रम, विजय प्रताप यादव ने संबोधित किया। बैठक में अंजनी नंदन पांडेय, शैलेश दूबे, संतोष आर्य, देवी प्रसाद पाल, सुभाष तिवारी, बृजेश मिश्रा, मीरा यादव, राज बॉक्स मौर्य, शिव नारायण वर्मा, जय प्रकाश वर्मा, राम बहादुर मिश्रा, त्रिभुवन पांडेय, जैगम अली, राजकुमार गुप्ता समेत आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- आफताब आलम 

Back to top button