24 मई दिन बुद्धवार का पञ्चांग: जानिए क्या कहते है आज आपके सितारे

◆ आज का पञ्चांग ◆

।आप सबका मंगल हो 24मई दिन बुद्धवार।

ऋतु-ग्रीष्म
माह-ज्येष्ठ
सूर्य-उत्तरायण
सूर्योदय:-05:19
सूर्यास्त:-06:41
राहूकाल(अशुभ समय)दोपहर
12:00से01:30तक
तिथि:-त्रयोदशी
पक्ष:-कृष्ण
दिशाशूल-उत्तर

।।आज का राशिफल।।

( चे, चो,ला,ली,लू,ले,लो,कू,अ)
मेष
आज आपका मन सकारात्मक विचारों से ओतप्रोत रहेगा। मुकदमा अथवा सामाजिक प्रतिष्ठा में हानि हो सकती है। धन का अतिरिक्त खर्च हो सकता है।अर्थ दशा सामान्य रहेगी।

सुझाव:-आप इस माह दो मुखी रुद्राक्ष धारण करें
शुभरंग:-सिंदूरी

( व,वी,वू,वे,वो,वि, ओ,उ,ए, इ)
वृषभ
आज आपकी यश कीर्ति में वृद्धि होगी।प्रतिभा में चमक पैदा होगी।किसी स्थिर लाभ की संभावना बन सकती है।व्यवसाय में लाभ होगा।

सुझाव:-आप इस माह चौदह मुखी या चार मुखी रुद्राक्ष धारण करें।
शुभरंग:-पीला

( क, की,कू,के,को,घ,हा, छ)
मिथुन
आज आप का व्यवसाय उत्तम रहेगा। पारिवारिक तनाव का थोड़ा मोड़ा सामना करना पड़ सकता है। राजनैतिक सहयोग मिलेगा।

सुझाव:-आप इस माह पाँच मुखी रुद्राक्ष धारण करें।
शुभरंग:-श्वेत

( ही,हू, हे, हो,डा, डी, डे, डो)
कर्क
आज आप का दिन सामान्य रहेगा। विरोधी सक्रिय रहेंगे। आपका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। कृपया जल का सेवन पर्याप्त करें।आय सामान्य रहेगा।

सुझव:-इस माह आप छ मुखी रुद्राक्ष धारण करें।
शुभरंग:-नीला

(म,मी, मू,में,मो,टा, टी,टू, टे )
सिंह
आज आप का आय व्यय दोनों ही समान रहेगा। जितनी आय उतना ही व्यय होगा। शैक्षिक कार्यों में धन व्यय हो सकता है। पारिवारिक सहयोग मिलेगा।

सुझव:-आप इस माह नौ मुखी रुद्राक्ष धारण करें।
शुभरंग:-हरा

( प,पी,पू,पे,पो,ष,म,टो, ठ )
कन्या
आज आप विवाद से बचें। अनायास मुकदमें बाजी से दूर रहे । आत्म विस्वास में वृद्धि होगी। धन की आय उत्तम होगी। आपके प्रयासों से पूरे परिवार का पोषण होगा।

सुझव:-आप इस माह तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करें।
शुभरंग:-सुनहला

( रा,री,रु ,रे,रो,ता,तू, ते,तो )
तुला
आज आप का मन सरकारी कार्यों में निमग्न रहेगा। स्थानांतरण की प्रबल संभावना बन रही है।प्रेम सम्बन्धों में मधुरता रहेगी। सन्तान से यश मिलेगा।

सुझव :-आप इस माह दो मुखी रुद्राक्ष धारण करें।
शुभरंग:-चॉकलेटी

(न,नी, नू, ने,नो,तो,या,यी, यू )
वृश्चिक
आज आप का व्यवसाय उत्तम रहेगा।आर्थिक लाभ मिलेगा। यश में वृद्धि होगी। भौतिक सुख संवृद्धि का विकास होगा। स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है।

सुझव:-आप इस माह पाँच मुखी रुद्राक्ष धारण करें।
शुभरंग:- धानी

( ये, यो,भ, भी, भू, ध,फ़,ढ, भे )
धनु
आज आप का व्यवसाय सामान्य रहेगा। पद प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है। अर्थ पक्ष सामान्य रहेगा। पुराने मित्रों से सहयोग मिलेगा।

सुझव:-आप इस माह सात मुखी रुद्राक्ष धारण करें।
शुभरंग:-मटमैला

(भे, भो,जा,जी,जे,ख, खी, खे, खो,ग,गी )
मकर
आज आप के सरकारी कार्यों का या मुकदमें का निस्तारण आपके पक्ष में हो सकता है। व्यवसाय से मध्यम लाभ मिलेगा। पुत्र या पुत्री से तनाव मिल सकता है।

सुझाव:-आप इस माह बारह मुखी रुद्राक्ष धारण करें।
शुभरंग:-गुलाबी

( सा, सी,शू,,से,सो,ग, गे, गो,दा )
कुंभ
आज आप के रुके हुवे कार्यों में प्रगति होगी। किसी महापुरुष या माता पिता के सहयोग से आपके स्थाई लाभ की संभावना बन सकती है।

सुझव:-आप इस माह नौ मुखी रुद्राक्ष धारण करें।
शुभरंग:-गेरुवा

(दे,दो,दी,दू,चा, ची,थ,झ )
मीन
आज आप को शैक्षिक कार्यो में सफलता प्राप्त हो सकती है। आय की अपेक्षा व्यय की अधिकता बनी रह सकती है। यात्रा से लाभ होगा।

सुझव:-आप इस माह आप 11 मुखी धारण करें।
शुभरंग:-पीला

●आज के दिनकाविशेष महत्व ●

1 आज ज्येष्ठ माह कृष्णपक्ष त्रयोदशी तिथि है।

★प्रेरणा दाई चौपाई★

नाथ सकल संपदा तुम्हारी।
मैं सेवक समेत सुत नारी।।

अर्थ:-श्री मानस जी मे महाराज श्री दशरथ जी महामुनी विश्वामित्र जी से सपरिकर प्रणाम करते हुवे सादर निवेदन करते है कि हे स्वामी महामुनि आप की कृपा से ये सारी अयोध्या की सम्पत्ति है मैं ( दशरथ )अपने पूरे परिवार के साथ आपकी सेवा में सदैव उपस्थित हैं।

अस्तु”निरभिमान होते ही ईश्वर की पूर्ण कृपा होने लगती है।”

◆इति शुभम◆

||आचार्य स्वामी विवेकानंद||
|| श्री अयोध्या धाम ||
||श्रीरामकथा,श्रीमद्भागवत कथा व्यास व ज्योतिर्विद ||
संपर्क सूत्र:-9044741252

Back to top button