24 घंटे में इटली में 812 मौतें, आंकड़ा पहुंचा 11,591

न्यूज़ डेस्क
दुनिया भर में कोरोना वायरस का कोहराम मचा हुआ है. कोरोना से 200 देश जंग लड़ रहे हैं। इस महामारी से अब तक पूरी दुनिया में करीब साढ़े सात लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि करीब 37 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। चीन के वुहान के बाद कोरोना वायरस ने इटली में आतंक मचा रखा है। यहां आये दिन मौत के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं।
इटली में 24 घंटे में 812 लोगों की मौत हो गई। लगातार बढ़ रहे मौतों के आंकड़े को देखते हुए इटली में लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है।यहां लॉक डाउन अब 12 अप्रैल तक रहेगा। इसके साथ ही भारत में भी मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अभी तक 1300 से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए हैं और 38 लोगों की मौत हो चुकी है।
अमेरिका में मौत का आंकड़ा पहुंचा 3000 के पार
कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े अमेरिका में भी तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां मरने वालों की संख्या 3000 के पार हो चुकी है।जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में 3008 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, यहां दुनिया भर के देशों में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित लोग हैं। यह संख्या 1.6 लाख को पार कर चुकी है। जोकि चीन में संक्रमित लोगों के आंकड़े से डबल है।
इटली में कोहराम
इटली में पिछले 24 घंटे में 812 लोगों की मौत की वजह से ये आंकड़ा बढ़कर 11,591 पहुंच गया है।आंकड़े को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि कोरोना से इटली में कोहराम मचा हुआ है।वहीं, इटली में 101,739 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।
इतने लोग हो चुके ठीक
जहां पूरी दुनिया में 7,84,716 लोग संक्रमित हो चुके हैं तो वहीं 168,370 लोग इसके संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं। जबकि करीब
37,686 लोगों की मौत हो चुकी है।
देखें आंकड़े
इटली – 11591
स्पेन – 7716
चीन – 3186
फ्रांस – 3024
अमेरिका – 3008
इरान – 2757
यूनाइटेड किंगडम – 1408
नीदरलैंड – 864
जर्मनी – 645
बेल्जियम – 513
स्विट्जरलैंड – 359
तुर्की – 168
ब्राजील – 163
साउथ कोरिया – 150
स्वीडन – 146
पुर्तगाल – 140
इंडोनेशिया – 122
ऑस्ट्रिया – 108

Back to top button