23 जनवरी से शुरू होगा टीम इंडिया का न्यूजीलैंड दौरा, यहां देखिए वन-डे और टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

टीम इंडिया का न्यूजीलैंड दौरा यानी बुधवार से शुरू हो रहा है। विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया इस दौरे पर पांच वन-डे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी। भारत-न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला वन-डे 23 जनवरी को नेपियर में खेला जाएगा।23 जनवरी से शुरू होगा टीम इंडिया का न्यूजीलैंड दौरा, यहां देखिए वन-डे और टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

भारतीय टीम ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कमाल का प्रदर्शन किया था। टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 1-1 से बराबर की। फिर चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 और तीन मैचों की वन-डे सीरीज 2-1 से अपने नाम की। 

अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया अपनी शानदार लय बरकरार रखना चाहेगी। इस द्विपक्षीय वनडे सीरीज को 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है। 

जानिए कब और कहां खेले जाएंगे वनडे सीरीज के मुकाबले..

यहां जानें भारतीय समय के मुताबिक वन-डे सीरीज का पूरा कार्यक्रम

भारत-न्यूजीलैंड पहला वनडे मैच – 23 जनवरी (बुधवार) – नेपियर – सुबह 7:30 बजे

भारत-न्यूजीलैंड दूसरा वनडे मैच- 26 जनवरी (शनिवार) – माउंट मॉनगनुई- सुबह 7:30 बजे

भारत-न्यूजीलैंड तीसरा वनडे मैच- 28 जनवरी (सोमवार) – माउंट मॉनगनुई- सुबह 7:30 बजे

भारत-न्यूजीलैंड चौथा वनडे मैच- 31 जनवरी (गुरुवार) – हैमिल्टन – सुबह 7:30 बजे

भारत-न्यूजीलैंड पांचवां वनडे मैच- 3 फरवरी (रविवार) – वेलिंगटन- सुबह 7:30 बजे

यहां जानें भारतीय समय के मुताबिक टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का पूरा कार्यक्रम

भारत-न्यूजीलैंड पहला टी20आई मैच- 6 फरवरी (बुधवार) – वेलिंगटन – सुबह 11:30 बजे

भारत-न्यूजीलैंड दूसरा टी20आई मैच – 8 फरवरी (शुक्रवार) – ऑकलैंड- सुबह 11:30 बजे

भारत-न्यूजीलैंड तीसरा टी20आई मैच – 10 फरवरी (रविवार) – हैमिल्टन – दोपहर 12:30 बजे

Back to top button