22 मैरिज होम को सील करने के आदेश, जानिए इस सूची में किस-किस का है नाम

बिना नक्शा पास कराए अवैध तरीके से संचालित 22 मैरिज होम को सील करने के आदेश दिए गए हैं। मैरिज होम पर तीन जून से कार्रवाई शुरू होगी। एडीए की दो टीमें गठित की गई हैं।

दैनिक जागरण ने अवैध मैरिज होम की पोल खोली थी। एडीए की लापरवाही के चलते धड़ल्ले से शहर में मैरिज होम खुल रहे हैं। वर्तमान में पांच सौ मैरिज होम हैं, जिनमें 90 फीसद का नक्शा पास नहीं है। एडीए उपाध्यक्ष शुभ्रा सक्सेना के आदेश पर ऐसे 22 मैरिज होम को चिन्हित किया गया। एडीए के कार्यवाहक सचिव केपी सिंह ने बताया कि अवैध मैरिज होम को सील करने के आदेश दिए गए हैं। एसएसपी अमित पाठक से पुलिस फोर्स मांगा गया है। तीन जून से सीलिंग की कार्रवाई शुरू होगी। उधर, एडीए ने दो सौ मैरिज होम को नोटिस जारी किया है। इनका नक्शा पास नहीं है। न ही आग से बचाव के इंतजाम हैं।

उत्सव गार्डन की जांच के आदेश

जगदीशपुरा स्थित उत्सव गार्डन के खिलाफ एडीए उपाध्यक्ष शुभ्रा सक्सेना ने जांच के आदेश दिए हैं। शिकायतकर्ता फिरोज ने बताया कि उत्सव गार्डन का न तो नक्शा पास है और न ही यूपीपीसीबी, टीटीजेड सहित अन्य से अनुमतियां हैं। इसकी शिकायत इंजीनियर से की गई थी लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

अवैध निर्माण पर होगी कार्रवाई

एडीएम सिटी केपी सिंह को एडीए सचिव का कार्यभार मिल गया। एडीए सचिव हरीराम के सेवानिवृत्त होने के बाद यह पद खाली चल रहा है। कार्यवाहक सचिव ने बताया कि अवैध निर्माण पर कार्रवाई होगी। इसकी सूची तैयार करने के आदेश दिए गए हैं।

यह मैरिज होम होंगे सील

 

  •  महाराज सिंह, लीला गार्डन फतेहाबाद रोड
  • तुषार दत्त, एमएमआइजी ताजनगरी फेज वन
  •  प्रबंधक, जलसा बरातघर, फतेहाबाद रोड
  •  हरेंद्र सिंह व रविंद्र सिंह, पीएस गार्डन सिल्वर सिटी ग्वालियर रोड
  •  प्रबंधक, आरके पैलेस, दीक्षा द्वारिका मल्टीस्टोरी
  •  गोविंद शर्मा, गोविंद रिसोटर्स ग्वालियर रोड
  •  संतोष माहेश्वरी व रजत, माहेश्वरी गार्डन, ताजनगरी फेस टू
  •  सुनील उपाध्याय, नारायण गार्डन फतेहाबाद रोड
  •  प्रबंधक, प्रकाश फॉर्म हाउस, ग्वालियर रोड
  •  सुनील मगनानी, फजल गार्डन रमाडा प्लाजा फतेहाबाद रोड
  •  प्रबंधक, अमर गार्डन, होटल मुगल फतेहाबाद रोड
  •  मीरा शर्मा, सदाशिव गार्डन कहरई रोड
  •  टीका राम व मोहन सिंह, रामचंद्र फॉर्म हाउस शमसाबाद रोड
  •  संतोष कुमार, चौधरी गार्डन शमसाबाद रोड
  •  नंद किशोर, शिव वाटिका शमसाबाद रोड
  •  विनोद उपाध्याय, गोपी वाटिका जगजीत नगर शमसाबाद रोड
  •  प्रबंधक, आशीर्वाद वाटिका जगजीत नगर शमसाबाद रोड
  •  प्रबंधक, पचौरी गार्डन फतेहाबाद रोड
  •  प्रबंधक, अकबर गार्डन कलाकृति रोड
  •  रणवीर सिंह, विनायक वाटिका ग्वालियर रोड
  •  प्रमोद कुमार मोदी, लोटस गार्डन फतेहाबाद रोड
  •  प्रबंधक, लोटस गार्डन बैंक्वट हाल तोरा चौकी फतेहाबाद रोडशहर के 22 मैरिज होम को सील करने के आदेश दिए गए हैं। यह ऐसे मैरिज होम हैं। जिनका नक्शा पास नहीं है।
Back to top button