21 जनवरी को देहरादून जायेंगे पीएम मोदी

देहरादून। पीएम मोदी आईएमए में  को होने वाली डिफेंस की ज्वाइंट कमांडर कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगे। बता दें कि वह वायुसेना के विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरेंगे। जिसके बाद वो यहां से हेलीकाप्टर से आईएमए पहुंचेंगे। बिजली, पानी का पुख्ता इंतजाम भी किया गया है।

बड़ी खबर: देश के सबसे गरीब सांसद हैं पीएम मोदी: रिपोर्ट

पीएम मोदी जायेंगे देहरादून

वहीं मुख्य सचिव एस रामास्वामी ने कांफ्रेंस की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। जिसमे आईएमए के भी अधिकारी शामिल रहे। विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में आने का मन बना लिए हैं। इस बार पीएम मोदी 21 जनवरी को देहरादून में रैली करेंगे। पीएम मोदी भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में सेना के तीनों अंगों की संयुक्त कमांडर कान्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। संभवत: यह पहला मौका है, जब दून में यह कान्फ्रेंस हो रही है। उधर, प्रशासन ने प्रधानमंत्री के दौरे की पुष्टि तो की, लेकिन साफ किया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की कोई रूपरेखा उसे अभी नहीं मिली है।

 
Back to top button