अभी तक 21 करोड़ लोग पैन कार्ड से लिंक कर चुके आधार, बढ़ाई गई आखिरी तारीख

सुप्रीम कोर्ट की ओर से बुधवार को सुनाए गए फैसले में पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक किया जाना अनिवार्य कर दिया गया है. अब तक देश भर से 21.08 करोड़ पैन कार्ड धारक अपना आधार कार्ड पैन से लिंक करा चुके हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार सोमवार तक आयकर विभाग की ओर से जारी किए गए 210816676 पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक कराए जा चुके हैं. वहीं अब तक विभाग की ओर से कुल 41.02 करोड़ पैन कार्ड जारी किए गए हैं.

बढ़ चुकी है लिंक करानो की अंतिम तिथि 

सीबीडीटी की ओर से पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने की अंतिम तारीख को अगले वर्ष 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया है. अब तक जारी किए गए लगभग 41.02 करोड़ पैन कार्ड में से 40.01 करोड़ पैन कार्ड आम लोगों को जारी किए गए है. वहीं बाकी बजे पैन कार्ड कंपनियों और अन्य आयकरदाताओं को जारी किए गए हैं. आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक 50 फीसदी पैन कार्ड आधार से लिंक किए जा चुके हैं.    

आधार को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुश है सरकार, कांग्रेस पर साधा निशाना…

किस सेवाओं के साथ आधार कार्ड लिंक करना है जरूरी  

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को आधार के संबंध में फैसला सुनाते हुए स्पष्ट किया कि आधार कार्ड को किन सुविधाओं के साथ जोड़ना अनिवार्य है और किनके साथ उसे लिंक करने की आवश्यकता नहीं है.

Back to top button