20 जनवरी से शुरू होंगी मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं

मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं 20 जनवरी से शुरू होंगी। क्लास 10 के लिए एग्जाम 20 से 28 फरवरी और 12 के लिए परीक्षा 31 जनवरी तक आयोजित होगी। कोरोना महामारी के लिए परीक्षा टेक-होम मोड में आयोजित की जाएगी। छात्रों को अलग-अलग स्लॉट में स्कूलों में बुलाया जाएगा। उन्हें एग्जाम से पहले प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं दी जाएंगी। छात्रों को दिए गए शेड्यूल पर घर बैठे परीक्षा देनी होगी। फिर अपनी उत्तर पुस्तिकाएं वापस स्कूलों में जमा करनी होंगी।

एमपीबीएसई 12वीं प्री-बोर्ड डेटशीट

तारीखविषय20 जनवरीहिंदी21 जनवरीअंग्रेजी22 जनवरीसंस्कृत/उर्दू/मराठी24 जनवरीगणित25 जनवरीराजनीति विज्ञान/ भारतीय कला और इतिहास/ पशुपालन, दुग्ध व्यापार, खेती और मत्स्य पालन।27 जनवरीमनोविज्ञान, कृषि, गृह विज्ञान, अर्थशास्त्र, जीवन विज्ञान, उद्यमिता, ड्राइंग, भारतीय संगीत28 जनवरीभूगोल, ड्राइंग, पेटिंग, कृषि, इतिहास29 जनवरीरसायन विज्ञान, बहीखाता पद्धति और लेखा, फसल उत्पादन, स्थिर जीवन31 जनवरीशारीरिक शिक्षा, सामाजिक विज्ञान, प्रवर्तन अभ्यास, जैव प्रौद्योगिकी, एनएसक्यूएफ व्यावसायिक विषय

एमपीबीएसई प्री-बोर्ड 10वीं डेटशीट

तारीखविषय20 जनवरीअंग्रेजी21 जनवरीविज्ञान22 जनवरीहिंदी24 जनवरीगणित25 जनवरीसंस्कृत, उर्दू27 जनवरीसामाजिक विज्ञान28 जनवरीएनएसक्यूएफ व्यावसायिक

बता दें छात्रों को कई बार स्कूल का दौरा न करना पड़े। एक ही समय में 2-3 प्रश्न पत्र प्रदान किए जाएंगे। कक्षा 10 के छात्रों को 28 जनवरी तक अपनी उत्तर पुस्तिकाएं जमा करनी होगी। वहीं 12 के छात्रों 1 फरवरी तक सभी उत्तर पुस्तिकाएं जमा करनी होगी।

Back to top button