2016 लकी रहा कमाई के मामले में इन भारतीय क्रिकेटर्स के लिए

अगर सभी खेलों में देखा जाए तो भारत में क्रिकेट सबसे ज़्यादा पैसे वाला खेल है और फिर आप क्रिकेटर्स की कमाई का अंदाज़ा भी आसानी से लगा सकते हैं। प्रमुख पत्रिका फोर्ब्स इंडिया ने क्रिकेटर्स की कमाई पर अपनी नई लिस्ट जारी की है, तो आइये जानते हैं 2016 में कमाई के मामले में कौन रहा अव्वल।विराट कोहली – 134.44 करोड़-
शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कमाई के मामले में सभी स्पोर्ट्स सेलिब्रिटीज़ को पीछे छोड़ दिया है। पिछले साल विराट की कमाई 104.78 करोड़ थी जबकि इस साल ये बढ़कर 134.44 करोड़ हो गई है। इस साल इनकी कमाई में 22 प्रतिशत का ग्रोथ हुई है।
 
महेन्द्र सिंह धोनी – 122.48 करोड़-
कमाई के मामले में 2015 में टॉप पर रहने वाले टीम इंडिया के वनडे कप्तान धोनी इस साल दूसरे पायदान पर हैं। धोनी की 2015 में कमाई 119.33 करोड़ थी जबकि इस साल धोनी की कमाई 122.48 करोड़ है यानि की धोनी की कमाई में 2.57 प्रतिशत की ग्रोथ हुई है।
 
रोहित शर्मा – 24.17 करोड़-
कमाई के मामले में 2016 रोहित शर्मा के लिए भी बेहद अच्छा रहा। 2015 में रोहित की कुल कमाई 17.71 करोड़ थी, जबकि इस साल इनकी कमाई 6.5 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 24.17 करोड़ हो गई है।
 
शिखर धवन – 17.73 करोड़-
शिखर धवन की कमाई का ग्राफ इस साल थोड़ा गिरा ज़रूर है पर वे अभी भी पांचवे पायदान पर काबिज़ हैं। 2015 में शिखर की कुल कमाई 19.17 करोड़ थी जबकि इस साल इनकी कमाई घटकर 17.73 करोड़ हो गई है।
 
युवराज सिंह – 16 करोड़-
कमाई के मामले में युवराज को भारी घाटा हुआ है और वे चौथे पायदान से खिसक कर छठे पायदान पर आ गये हैं। 2015 में युवराज की कुल कमाई 20.5 करोड़ थी जो इस साल घटकर 16 करोड़ हो गई है। इस साल इनकी कमाई में 4.5 करोड़ की कमी आई है।
 
रविचंद्रन अश्विन – 15.55 करोड़-
अपनी फिरकी से टीम इंडिया को बड़ी कामयाबी दिलाने वाले अश्विन को कमाई के मामले में भी कामयाबी हाथ लगी है। 2015 में अश्विन की कमाई जहां 8.83 करोड़ थी वहीं 2016 में इनकी कुल कमाई 15.55 करोड़ हो गई है। अश्विन 7वें पायदान पर हैं जबकि 2015 में वे 10वें पायदान पर थे। 
 
सुरेश रैना – 12.21 करोड़-
इस साल रैना भी कमाई के मामले में थोड़े पिछड़ गए हैं। 2015 में रैना की कमाई 13.4 करोड़ थी जबकि 2016 में ये घटकर 12.21 करोड़ रह गई है। जानकारों की मानें तो कम मैच खेलना इसका एक बड़ा कारण रहा है।
 
गौतम गंभीर – 11.69 करोड़-
कमाई के मामले में एक बड़ा उलटफेर करते हुए गंभीर ने सबको हैरान कर दिया है। 2015 में इनकी कमाई 5.75 करोड़ थी जबकि इस साल 103 प्रतिशत बढकर कुल कमाई 11.69 करोड़ हो गई है। 
 
अजिंक्य रहाणे – 11.68 करोड़-
इस साल अजिंक्य की कमाई में भी 2 करोड़ का इज़ाफा हुआ है। 2015 में इनकी कमाई 9.78 करोड़ थी जबकि इस साल 11.68 करोड़ इनकी कुल कमाई है।
 
हरभजन सिंह – 10.27 करोड़-
भज्जी के नाम से मशहूर हरभजन की कमाई इस साल बढ़ी है। पिछले साल जहां इनकी कमाई 6.45 करोड़ थी वहीं इस साल 4 करोड़ की बढ़त के साथ 10.27 करोड़ हो गई है।

Back to top button