20 और 50 के नए नोट हुए वायरल, महात्मा गांधी की तस्वीर गायब

नई दिल्ली. चर्चा है कि आरबीआई जल्द ही बाजार में 20 और 50 के नए नोट लाने वाली है। पुराने नोट भी पहले की तरह बाजार में चलेंगे। ऐसे में सोशल मीडिया पर 20 और 50 के नए नोट खूब शेयर किए जा रहे हैं। गौर करने वाली बात ये है कि इन नए नोटों से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर गायब है।

अभी अभी: आरबीआई का ऐलान, कल आम जनता को मिलेगा नोटबंदी का तोहफा

20 और 50 के नए नोट हुए वायरल, महात्मा गांधी की तस्वीर गायब

वायरल हो रहे इन नोटों को अलग-अलग रंग में दिखाया गया है। इस में 20 का नोट हरे, 50 का गुलाबी और 100 का गेरूए रंग में दिख रहा है। इंटरनेट पर शेयर किए जा रहे इन नोटों में पर ‘रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया’ लिखा है। जिसमें राइट साइड पर सिक्युरिटी थ्रेड भी बनी है।

अभी-अभी: सरकार ने उठाया बड़ा कदम, अब सबको होगा फायदा

इन नोट की खास बात ये है कि इस पर इंदिरा और राजीव गांधी की फोटो भी दिखाई जा रही है।वहीं पीछे की तरफ रेड फोर्ट और इंडिया गेट की फोटो लगी है। इन नोटों को काफी हद तक नए 500-2000 के नोटों से मिलता-जुलता डिजाइन किया गया है।

महात्मा गांधी सीरीज के होंगे नए नोट
वायरल खबर को सही इसलिए भी सही नहीं माना जा सकता क्योंकि आरबीआई द्वारा 20 और 50 के नए नोट महात्मा गांधी सीरीज में लॉन्च करने की बात कही गई थी। वहीं इन नोटों पर इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और शहीद भगत सिंह की फोटोज दिखाई दे रही हैं।

Back to top button