जयपुर से पंजाब घूमने पहुंचे 2 युवक, गांव के हर घर के बाहर लटकी थी अजीब बोतल
देश के हर हिस्से में आपको लोगों के बीच कोई ना कोई मान्यता या विश्वास मिल ही जाएगा. अलग-अलग स्थानों पर अलग अलग तरह की प्रथाओं को माना जाता है. किसी समस्या से निजात पाना हो या फिर कुछ प्राप्त करना हो, हर चीज के लिए लोगों के पास कोई ना कोई टोटका होता ही है. पंजाब के बरनाला जिले में भी एक टोटका काफी ज्यादा चर्चा में है, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. जयपुर से पंजाब घूमने आए दो युवकों ने इसका खुलासा किया. यहां इन युवकों ने हर घर के बाहर एक बोतल लटकी हुई दिखी.
पाया गया कि गांव के हर घर के बाहर एक रस्सी से बोतल को लटकाया गया है. बोतल नीले रंग की है. इसके अंदर नीले रंग का कुछ पदार्थ डाला गया है. अगर एक या दो घर के बाहर ऐसा होता तो शायद बात हजम भी हो जाती, लेकिन यहां तक सभी घरों के बाहर ऐसी ही बोतल लटकी हुई थी. यही वजह है कि जयपुर के इन दो युवकों की जिज्ञासा इसे लेकर और ज्यादा बढ़ गई थी. गांव में भटकते हुए ये दोनों युवक एक दुकान वाले के पास पहुंचे. करण कुमार नाम के लड़के से उन्होंने बोतल लटके होने की पूरी स्टोरी जाननी चाहिए, जिसे सुनकर दोनों ही हैरान रह गए.
बोतल के अंदर क्या है?
दरअसल, इस युवक ने बताया कि इसके पीछे कोई धार्मिक मान्यता नहीं है. गांव वालों का मानना है कि इस बोतल को लटकाने से उनके घर के बाहर कुत्ते नहीं आते. कुत्ते इस तरह की नीली बोतल को देखकर दूर भाग जाते हैं. यही वजह है कि एक एक कर पूरे गांव ने ही अपने घर के बाहर इस तहर की बोतल लटका दी है. करण ने बताया कि कपड़े धोने में इस्तेमाल होने वाली नील को बोतल में भरकर लटकाया गया है. पूरा गांव इस टोटके में विश्वास करता है. दावा किया गया कि इस वजह से आपको किसी घर के आसपास आवारा कुत्ता नजर नहीं आएगा.