2 हजार करोड़ रुपये से भरा ट्रक बीच सड़क में हुआ खराब, फिर भीड़ ने किया ऐसा काम उड़ गए सबके होश

चेन्नई में बीच सड़क पर पैसों से भरा एक ट्रक खराब हो गया, जिसके बाद वहां पर पूरी सख्ती बरतने के लिए सीआरपीएफ की टीमों को बुलाया गया। एेसा बंदोबस्त देखकर लोग घबरा गए और वहां पर भीड़ एकत्र होने लगी। लेकिन जैसे ही वहां पर भीड़ इकट्छी हो गई तो सुरक्षा कर्मियों के हाथ पांव फूल गए। लेकिन बाद में लोगों को बताया गया कि कोई बड़ा मामला नहीं है और न ही डरने की कोई बात है, जिसके बाद भी़ड़ वहां से चली गई। 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मैकेनिक बुलाकर जांच करवाने पर पता चला कि लॉरी के गीयर बॉक्स में गडबड़ी है। मैकेनिक ने गडबड़ी ठीक करने की कोशिश की लेकिन उसकी कोशिश नाकाम रहा। फिर आरबीआई के अधिकारियों ने क्रेन मंगवाकर रात करीब 11.30 बजे आरबीआई कार्यालय पहुंचाया। गनीमत रही कि करोड़ों का कैश लिए लॉरी चार घंटे हाईरोड पर खड़ी रही और लूटपाट की कोई वारदात नहीं हुई।

यहां आते ही महिलाएं तुरंत उतार देती है अपनी ब्रा, वजह हैरान कर देने वाली…

इससे पहले मैसूर से तिरुवनंतपुरम जा रही दो लॉरियों को करूर जिले में रोका गया था। दो में से एक लॉरी खराब हो गई थी जिससे करोड़ों रुपए से भरी लॉरियों को रोक दिया गया था। लॉरी खराब होने के चलते करीब चार घंटे तक इलाके में जाम की स्थिति रही।

Back to top button