Budget 2019: 2 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, बढ़ाई गई एक्साइज ड्यूटी

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पेट्रोल-डीजल अब महंगा होगा. पेट्रोल डीजल 2 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. एक्साइज ड्यूटी 1 रुपये प्रति लीटर और 1 रुपया प्रति लीटर इंफ्रास्ट्रक्चर सेस लगाया गया है. पेट्रोल-डीजल महंगा होने से जरूरत की सारी चीजों महंगी हो सकती हैं क्योंकि ट्रैवल एक्सपेंस बढ़ जाएगा. सामान को जब एक जगह से दूसरे जगह लाया या पहुंचाया जाएगा तो आने-जाने का खर्च ज्यादा होगा. इस खर्च की भरपाई कीमतें बढ़ाकर की जाएंगी.

पेट्रोल डीजल के अलावा सोना-चांदी पर भी कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी गई है. पहले गोल्ड और अन्य बहुमूल्य धातुओं पर 10 फीसदी कस्टम ड्यूटी लगती थी, जिसे बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया गया है.

UnionBudget2019: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, हुए ये बड़े ऐलान…

इससे ये भी महंगी हो जाएंगी. तंबाकू उत्पाद भी महंगे हो जाएंगे. विदेश से किताबें मंगाना महंगा हो गया है.घर खरीदना सस्ता हो गया है. होम लोन के रूप में जितना सालान ब्याज चुकाते हैं, उसपर 3.5 लाख तक छूट मिलेगी. इलेक्ट्रिक कार सस्ती हो गई हैं.

Back to top button