2 आतंकीयो को किया अरेस्ट, कई हथियार हुए बरामद, खालिस्तान को बढ़ावा देने आए थे इंडिया

अजनाला. बीएसएफ और अमृतसर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में दो आतंकियों को अरेस्ट किया है। उनके पास से बड़ी तादाद में हथियार बरामद हुए हैं। दोनों का कहना है कि कैनेडा में रहने वाले गुरजीवन सिंह कादियां के निर्देश पर वे यहां वारदात को अंजाम देने आए थे। पुलिस को 21 मई की शाम 4 बजे बीएसएफ की बीओपी चंडीगढ़ के आसपास के जंगलों में कुछ संदिग्धों के इनोवा में घूमने की सूचना मिली थी।
2 आतंकीयो को किया अरेस्ट, कई हथियार हुए बरामद, खालिस्तान को बढ़ावा देने आए थे इंडिया

ये भी पढ़े: 10वीं का रिजल्ट घोषित, अकादमिक ग्रुप में श्रुति बनी स्टेट टॉपर

पुलिस और बीएसएफ की जॉइंट टीम ने गाड़ी की तलाशी ली तो एक राइफल, मैगजीन, एक रिवॉल्वर राउंड, मोबाइल और मिट्टी खोदने के औजार बरामद हुए। पुलिस ने गाड़ी में सवार गुरदासपुर निवासी मान सिंह और करतारपुर (जालंधर) निवासी शेर सिंह हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने पोस्ट से करीब 600 मीटर की दूरी पर एक जगह हथियार होने की बात स्वीकारी। वहां खुदाई करने पर छह पिस्टल, 14 मैगजीन, 439 राउंड, दो राइफल, 2 मैगजीन और 5 हैंड ग्रेनेड मिले।

 
खालिस्तान को बढ़ावा देने आए थे…
 
बीएसएफ और पंजाब पुलिस के मुताबिक, यह आतंकी पंजाब में खालिस्तान को बढ़ावा देने के लिए आए थे।
 
एसएसपी जे दूलनचेजीअन ने कहा कि सोमवार दोपहर आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। इसके बाद ही पता लग सकेगा कि इतने हथियारों का जखीरा कहां पहुंचना था।
Back to top button