1st जनवरी से 40,000 तक महंगी हो जाएगी इस कंपनी की सभी कारें

टाटा मोटर्स अपने यात्री वाहनों की कीमत पहली जनवरी से 40,000 रुपए तक बढ़ाएगी. कंपनी ने गुरुवार को कहा कि लागत बढ़ने के चलते उसे यह वृद्धि करनी पड़ रही है. कंपनी के यात्री वाहन कारोबार इकाई के अध्यक्ष मयंक पारीक ने एक बयान में कहा, ”बाजार के बदलते समीकरण, बढ़ती लागत और विभिन्न अन्य बाहरी आर्थिक कारणों ने हमें कीमत वृद्धि पर विचार करने के लिए मजबूर किया.”

आइये जानते है कौन है मुकेश अंबानी के दामाद आनद पिरामल, जिससे कर दिया इकलौती बेटी का विवाह

कंपनी के यात्री वाहनों की श्रेणी में छोटी कार नैनो से लेकर प्रीमियम एसयूवी हेक्सा तक आती है. इनकी दिल्ली के शोरूम में मौजूदा कीमत 2.36 लाख रुपए  सेे 17.97 लाख रुपए तक है. जनवरी में कंपनी अपनी प्रीमियम एसयूवी हैरियर भी पेश करने वाली है. बयान के मुताबिक कंपनी अपने यात्री वाहनों की पूरी श्रेणी की कीमत में एक जनवरी से वृद्धि करेगी. यह वृद्धि 40,000 रुपए तक हो सकती है, जो वाहन के मॉडल और शहर पर निर्भर करेगी. टाटा मोटर्स से पहले मारुति सुजुकी, टोयोटा किर्लोस्कर, बीएमडब्ल्यू, इसुजु भी जनवरी से अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने की घोषणा कर चुके हैं.

Back to top button