18 अप्रैल दिन मंगलवार पञ्चांग: जानिए किस राशि पर कृपा करेंगे ‘बजरंगबली’

आज का पञ्चांग

।आप सबका मंगल हो 18 अप्रैल दिन मंगलवार।

18 अप्रैल दिन मंगलवार पञ्चांग: जानिए किस राशि पर कृपा करेंगे 'बजरंगबली'ऋतु-बसंत
माह-वैशाख
सूर्य-उत्तरायण
सूर्योदय:-05:39
सूर्यास्त:-06:21
राहू काल(अशुभ समय)दोपहर
03:00से 04:30बजे तक
तिथि:-सप्तमी
पक्ष:-कृष्ण
दिशाशूल-उत्तर

।।आज का राशिफल।।

(चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, कू, अ )
मेष

(Aries): कोई आपको आज सही सलाह दे सकता है और आपकी मदद भी कर सकता है। आज आप धैर्य रखें और ऐसे लोगों की बात ध्यान से सुनें। आज जो भी करें, उसके महत्व को जरूर समझ लें। आज के दिन की सफलता के लिए अनाथाश्रम मे फलों का दान करे ।

सुझाव:-आज आप भगवान श्री गणेश को दूर्वांकुर अर्पित करें लाभ होगा।
शुभरंग:-सिंदूरी

( व, वी, वू, वे, वो, ओ, उ, ए, इ )
वृषभ

( Taurus): आज कोई भी कदम उठाने के पहले ठीक से विचार जरूर कर लें। आप अगर खुद से पूरी तरह संतुष्ट हैं, तो पूरी ताकत से आगे बढऩे में भी कोई बुराई नहीं है। आज व्यापार व्यवसाय मे लाभ मिलेगा। आज के दिन की सफलता के लिए अपने माता पिता को कुछ मीठा अवश्य खिलाये ।

सुझाव:-आज आप अनार का फल श्री गणेश भगवान को भोग लगावें आपका मंगल होगा।

शुभरंग:-दूधिया

(क, की, कू, के, को, घ, हा, छ )
मिथुन

( Gemini): यदि आप आज के दिन को सफल बनाना चाहते है तो आज आपको बातों की बजाए अपने कामकाज पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए ।  आपकी उन्नति का भी कोई नया मार्ग आज खुल सकता है ।  आज के  दिन की सफलता के लिए प्रातः पितरो के नाम का घी का दीपक जलाये ।

सुझाव:-आज आप माता रानी के मंदिर में इत्र का दसन करें उत्तम होगा।

शुभरंग:- क्रीम

( ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो )
कर्क

( Cancer):  आज दिन भर बदलती परिस्तिथियों के बीच आप बेहतर संतुलन बनाए रखने की कोशिश करे । आज दूसरों के साथ संबंधों में बिल्कुल स्पष्ट रहें कोई बात गोलमाल न करें।आज के  दिन की सफलता के लिए आज झूठ नहीं बोलने का संकल्प ले कर दिन की शरुआत करे

सुझाव:-आज आप पपीते का फल दान करें उत्तम होगा।

शुभरंग:-हरा

( म, मी, मू, में, मो, टा, टि, टू, टे )
सिंह

( Leo): आज के दिन आप काफी सोच-विचार कर अपने कारोबार से सम्बन्धित फैसले करें। आजीविका के क्षेत्र में लाभ की संभावना है। अतीत के मामलों को ज्यादा महत्व न दें। नुकसान हो सकता है ।आज के  दिन की सफलता के लिए मंदिर मे मटके का दान करे ।

सुझाव:-आज आप पंचगव्य का पान कर के घर से बाहर जाएं उत्तम होगा।

शुभरंग:- नीला

(प, पी, पू, पे, पो, ष, म, टो, ठ )
कन्या

( Virgo): आज आप अपने कारोबार, रोजगार और घरेलू व्यवस्था को सुधारने की कोशिश करे । एकाग्र होकर इनमें से किसी एक मसले पर ध्यान केंद्रित करे,समाधान मिलेगा ।आज के दिन की सफलता के लिए किसी कन्या को मेंहंदी के पैकेट दान करे  ।

सुझाव:-आज आप किसी प्यासे व्यक्ति को पका बेल का सरबत पिलावें लाभ होगा।

शुभरंग:-बादामी

(रा, री, रु ,रे, रो, ता, ती ,तू, ते, तो )
तुला

( Libra): आज अपने दिन के टार्गेट्स को पूरा करने मे दिनभर व्यस्तता रहेगी। अपने हार्ड वर्क से और सोच-समझ से सांयकाल तक कुछ अच्छे लाभकारी परिणाम आपके हाथ में होंगे।आज के दिन की सफलता के लिए पक्षियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करे ।

सुझाव:- आप आप भगवान शिव को मदार के पुष्प द्वारा अर्चन करें लाभ होगा।

शुभरंग:-फिरोजी

(न, नी, नू, ने, नो, तो, या, यी, यू )
वृश्चिक

( Scorpio): आज के दिन की शुभता  के लिए यह जरूरी है कि आप अच्छी सोच रखें और दूसरों की बात को भी अच्छे से समझे । नौकरी में अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। आज के दिन की सफलता के लिए बंदरो को केले खिलाये।

सुझाव:-आप आप गुड़ का भोग श्री लक्ष्मी जी को लगवाए उत्तम होगा।

शुभरंग:-चाकलेटी

( ये,यो, भ,भी, भू, ध, फ़, ढ, भे )
धनु

( Sagittarius): आज का दिन अच्छा रहेगा । तेजी से काम करने की आदत बनाएं। नए विकल्पों पर विचार करने में संकोच न करें। आज आप खुद को सकारात्मक रखें।आज के दिन की सफलता के लिए भगवान राम  की आरधना करके दिन की शुरुआत करे

सुझाव:-आज आप केले का दान करें उत्तम होगा।

शुभरंग:- केसरिया

(भे, भो, जा, जी, जू ,जे , जो ,खू, खे, खो,खी)
मकर

( Capricorn): आज जीवन के अधिकांश क्षेत्रों में आप प्रगति भी करेंगे, और अपनी सोची हुई या पसंदीदा दिशा में आगे बढऩे में भी सफल रहेंगे।  आर्थिक कामों में आने वाली बाधाएं दूर होंगी। आज दिन की सफलता के लिए छोटी कन्या को बिस्कुट का पैकेट का दान करे ।

सुझाव:-आज आप माता रानी को खीर का भोग लगावे उत्तम होगा।

शुभरंग:-फिरोजी

( सा, सी, शू, से,सो, गा, गे, गो, दा )
कुंभ

( Aquarius): आज आप आने वाले कुछ महीनों के लिए अपने लक्ष्य तय करें और उसके अनुसार अपनी कार्ययोजना बनाएं। पैसों को लेकर किसी के साथ वाद-विवाद की स्थिति बने, तो उसे टालने की कोशिश करें। आज के दिन की सफलता के लिए नंदी को गुड का भोग लगाए ।

सुझाव:-आज आप घर में तेज पत्ते को सुलगावें आपका मंगल होगा।

शुभ रंग:-गुलाबी

(दे, दो, दी, दू, चा, ची, थ,झ )
मीन

( Pisces): आज अगर आपके सामने कोई चिंता है, तो एक बार खुद को समझने की कोशिश करें कि आखिर चाहते क्या हैं? खुद पर गौर करेंगे तो आपको लगेगा आपकी परेशानी उतनी नहीं है, जितना आपको लग रहा था। आज के  दिन की सफलता के लिए किसी भूखे आदमी को भोजन करवाए

सुझाव:-आज आप लाल फल श्री हनुमान जी को अर्पण करें मंगल होगा।

शुभरंग:-पीला

●आज के दिन का विशेष महत्व●

1आज वैशाख माह कृष्णपक्ष सप्तमी तिथि है। तथा त्रिपुष्कर योग भी है।
2 आज विवाह मुहूर्त सायं06:41के उपरांतहै।

★प्रेरणा दाई चौपाई★

भरत सुभाउ सुसीतलताई।
सदा एक रस बरनि न जाई।।

अर्थ:- गोस्वामी तुलसीदास जी बालकांड में भरत जी के स्वभाव का दर्शन करते हुवे कहते है कि भरत जी का स्वभाव इतना शान्त सुंदर शीतलप्रद व सदा एक समान रहने वाला है जिसका वर्णन नही किया जा सकता। ” अस्तु भक्त का स्वभाव सभी को सुख प्रदान करने वाला होता है। “

◆इति शुभम ◆

।।आचार्य स्वामी विवेकानंद।।
।।श्री अयोध्या धाम।।
।।श्री रामकथा, श्रीमद्भागवत कथा व्यास व ज्योतिर्विद।।
संपर्क सूत्र:-9044741252

Back to top button