150वीं जयंती के उपलक्ष्य में पदयात्रा का आयोजन

सुलतानपुर, 09 दिसम्बर (UjjawalPrabhat.Com)। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के तत्वावधान में गांधी स्मृति 150वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में कमल संदेश पदयात्रा बड़े हर्षोल्लास के साथ निकाली गई।
पदयात्रा का शुभारंभ हजियापुर से किया गया। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश मंत्री (अल्पसंख्यक मोर्चा) व तीन तलाक प्रमुख डॉ. नाज़िया आलम की अगुवाई तथा राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध सामाजिक कार्यकर्ता प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक एवं वक्ता डॉ. सयैद एहतेशाम-उल-हुदा की सरपरस्ती में पदयात्रा का आयोजन किया गया। जहां मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के लिये विगत साढ़े 4 वर्ष में किये गए विकास कार्य और भारतीय जनता पार्टी की अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज के प्रति भावी कार्य योजनाओं के विषय में मुस्लिम समाज को विस्तार से जानकारी दी गयी। साथ-साथ सरकार द्वारा जो योजनाएं ख़ासकर अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज के लिये चलाई जा रही हैं उनकी प्रतियां घर-घर जाकर लोगों को भेंट की गयी। राष्ट्रवाद की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने की पदयात्रा के माध्य्म से अपील की गई। पदयात्रा हजियापुर, ईंट पजो का चौराहा, शाहदाना, दादू कुआं आदि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रो में निकाली गई पदयात्रा का जगह-जगह मुस्लिम समुदाय द्वारा स्वागत किया गया। पदयात्रा में प्रमुख रूप से शामिल होने वालों में अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष परवेज़ मियां, उपाध्यक्ष शाहरोज़ खान, मीडिया प्रभारी इमरान खान, आशू बेग, वसीम खान, सलीम अंसारी, सय्यद समीर, गुल्लन खां, रिज़वान खान, सपाम, मुतव्वली हाजी, वाजिद बब्बू भाई, वसी अहमद, अब्दुल गफ्फूर पहलवान, फरहत अली खान, ज़रदाब कुरैशी, जावेद खान, यूसुफ इब्राहीम आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
नीरज तिवारी

Back to top button