कैलिफोर्निया में मिट्टी धंसने से 15 की मौत, तलाशी अभियान जारी

मानटेसिटो: अमेरिका के दक्षिण कैलिफोर्निया में मिट्टी धंसने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ कर 15 हो गयी है. इस घटना में कई घर तबाह हो गए और कारें बह गयी . राहत और बचाव कर्मी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कोई घायल अथवा मृतक वहां फंसा तो नहीं है. सांता बार्बरा काउंटी के शेरिफ बिल ब्राउन ने बताया कि अभी हमारा ध्यान यह पता लगाने पर है कि तबाह हुए घरों के मलबे में कोई जीवित बचा है अथवा नहीं.कैलिफोर्निया में मिट्टी धंसने से 15 की मौत, तलाशी अभियान जारी

 उन्होंने बताया कि कई दर्जन मकान तबाह हो गए हैं अथवा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं और संभवत: उन इलाकों में भी यही स्थिति है जहां तक पहुंच संभव नहीं है. सांता बार्बरा काउंटी के प्रवक्ता यानेरिस मुनीज ने बुधवार को बताया कि 15 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और तलाशी अभियान रात तक जारी रहेगा. दूसरी तरफ अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में कम से कम 25 लोग घायल हो गए हैं जबकि 50 या इससे अधिक लोगों को बचा लिया गया है और कई अन्य लोग लापता हैं जिनकी गिनती नहीं है . बताया जा रहा है कि घायलों में से चार की हालत नाजुक है.

Back to top button