जहरीली शराब कांड में 15 दोषीयों को गुरुवार को सुनाई जाएगी सजा

पटना : बिहार में 16 साल पहले हुए जहरीली शराब कांड में 15 लोगों को दोषी ठहराया गया है. भोजपुर जिले में जहरीली शराब पीने से 21 लोगों के मौत के मामले में बिहार की एक अदालत ने मंगलवार को 15 आरोपियों को दोषी पाया है. इन सभी दोषियों को 26 जुलाई को सजा सुनाई जाएगी.

आरा व्यवहार न्यायालय के प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरसी द्विवेदी ने इस मामले की सुनवाई पूरी करने के बाद मंगलवार को सभी 15 अरोपियों को दोषी पाया है. इनमें 14 आरोपितों को गैर इरादतन हत्या और एक अन्य को उत्पाद अधिनियम का दोषी माना गया है. अब इस मामले में गुरुवार को सजा के बिंदु पर फैसला सुनाया जाएगा. 

उल्लेखनीय है कि भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ गांव में सात दिसंबर 2012 को जहरीली शराब पीने से एक-एककर 21 लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में पांच महिलाएं भी शामिल थीं. 

Back to top button