128TB स्टोरेज वाला मेमोरी कार्ड हुआ लॉन्च, ट्रांसफर स्पीड ऐसी कि आप कहेंगे वाह…

अगर आपका भी काम कम स्टोरेज वाले मेमोरी कार्ड से काम नहीं चल रहा है तो आपके लिए एसडी एसोसिएशन ने 128 टीबी क्षमता वाला नया माइक्रोएसडी स्टोरेज कार्ड लॉन्च किया है। इस मेमोरी कार्ड की स्पीड को लेकर प्रति सेकेंड 985 एमबी यानी करीब 1 जीबी डाटा ट्रांसफर का दावा है। इस एसडी कार्ड का नाम एसडी एक्सप्रेस रखा गया है।128TB स्टोरेज वाला मेमोरी कार्ड हुआ लॉन्च, ट्रांसफर स्पीड ऐसी कि आप कहेंगे वाह...

वैसे आपको बता दें कि अभी तक बाजार में अधिकतम 2 टीबी स्टोरेज वाला मेमोरी कार्ड बाजार में मौजूद है जिसकी ट्रांसफर स्पीड 624 एमबी प्रति सेकेंड है। वहीं साल 2016 में सैनडिस्क ने भी 1 टीबी स्टोरेज वाला मेमोरी कार्ड पेश किया था लेकिन अब वह बाजार में उपलब्ध नहीं है।

नए कार्ड की खासियतों की बात करें तो इसकी अधिकतम क्षमता को एसडी अल्ट्रा कैपिसिटी (SDUC) नाम दिया गया है। इस कार्ड में आप 4के से लेकर 8के रिजॉल्यूशन वाले वीडियो सेव कर सकेंगे। इस कार्ड का इस्तेमाल इंटरनेट ऑफ थिंग्स, मोबाइल कंप्यूटिंग डिवाइस, 360 डिग्री कैमरा, कार और ड्रोन में हो सकेगा। हालांकि इसकी कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ है।

Back to top button