पंजाब पुलिस को हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 12 इंच के पांव ने दो साल बाद पकड़वाया गुनहगार

पटियाला।  दो साल पहले गांव दौण कलां में 80 साल की बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म करने के बाद सिर पर ईंट मारकर उसकी हत्या करने वाला शुक्रवार को अपने 12 इंच लंबे पैरों के कारण पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पकड़े जाने के बाद वह गूंगा होने का नाटक करता रहा, लेकिन पुलिस की सख्‍ती से उसके बोल फूट पड़े।पंजाब पुलिस को हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 12 इंच के पांव ने दो साल बाद पकड़वाया गुनहगार

नशे के आदी 35 वर्षीय युवक अवतार सिंह ने 25/26 सिंतबर 2016 की रात को दौण कलां गांव में रहने वाली 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला से पहले दुष्कर्म किया और फिर ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी थी। उसने पुलिस के समक्ष गुनाह कबूल कर लिया है।

80 साल की बुजुर्ग की दुष्कर्म के बाद की थी हत्या, 10 महीने बाद मैच हुए थे आरोपित के फुटप्रिंट

आरोपित अवतार सिंह ने बताया कि उस रात को वह बुजुर्ग महिला का मुंह बंद कर उसे चारपाई सहित खेतों में ले गया। खेत में उसने दुष्कर्म किया। इस दौरान बुजुर्ग महिला ने उसे पहचान लिया। वह किसी को उसका नाम न बता दे और उसके गुनाह का पर्दाफाश न हो जाए इसलिए उसके सिर पर ईंट मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद वह बुजुर्ग महिला को वापस वहीं ले गया जिस चारपाई पर वह सोई हुई थी ताकि किसी को शक न हो कि कत्ल कहीं दूसरी जगह हुआ है।

गांव में जिनके पांव लंबे थे उन पुरुषों के पुलिस ने लिए थे फुटप्रिंट

डीएसपी-2 गुरदेव सिंह धालीवाल और समाना के सदर थाना के एसएचओ जसविंदर सिंह टिवाना ने बताया कि दो साल पहले वारदात के बाद सुबह जब पुलिस मौके पर पहुंची थी तो घटना 100 मीटर दूर होने के कुछ सबूत मिले थे। जिस चारपाई में बुजुर्ग का शव था उसके पास 12 इंच लंबे नंगे पांव के फुटप्रिंट मिले थे। गांव में कई लोग जिनके पांव लंबे थे उनके पुलिस ने फुटप्रिंट लिए लेकिन किसी के फुटप्रिंट मैच नहीं हो रहे थे।

नशेड़ी और अविवाहित होने पर मिली लीड

पुलिस को एक दिन पता चला कि महिला के घर के पास रहने वाला युवक अवतार सिंह नशेड़ी है और अविवाहित है। पुलिस ने जब उसके पांव चेक किए तो पाया कि फुटप्रिंट उसी के हो सकते हैं। 10 महीने की जांच के बाद 19 जुलाई 2017 को पुलिस ने अवतार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

केस दर्ज होते ही  हो गया फरार

केस में नामजद होते ही अवतार सिंह घर से गायब हो गया।  5 जुलाई 2018 को अदालत ने उसे भगोड़ा करार दे दिया था। अब पुलिस ने उसे गुरूद्वारा बहादुरगढ़ के पास गिरफ्तार किया है।

डेढ़ साल तक किन्नरों के पास छिपा रहा

इसके बाद अवतार सिंह डेढ़ साल तक घड़ूआं में किन्नरों के पास छिपा रहा। किन्नर उसे काम के बदले में खाना और रहने की जगह देते थे। बाद में उन्होंने भी उसे निकाल दिया। इसके बाद पुलिस को अवतार सिंह के बारे में सुराग मिला और उसे काबू कर लिया गया।

Back to top button