12 फरवरी को Lenovo का Tab P11 Pro भारत में होगा लॉन्च, ये है इसके संभावित कीमत

 दिग्गज टेक कंपनी Lenovo ने इस साल की शुरुआत में Tab P11 Pro को अमेरिका में पेश किया था। अब कंपनी इस टैबलेट को 12 फरवरी के दिन भारत में लॉन्च करने की जा रही है। मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Tab P11 Pro में 11 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा टैबलेट में Snapdragon 730G प्रोसेसर और 8,600mAh की बैटरी मिलेगी।   

Lenovo Tab P11 Pro का लॉन्चिंग इवेंट

Lenovo Tab P11 Pro का लॉन्चिंग कार्यक्रम 12 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। इस कार्यक्रम को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर लाइव देखा जा सकेगा। 

Lenovo Tab P11 Pro की स्पेसिफिकेशन

Lenovo Tab P11 Pro में 11.5 इंच का 2के ओएलईडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2560 x 1600 पिक्सल है। साथ ही इसमें बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 730G प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा टैबलेट में डॉल्बी विजन मिलेगा।     

कैमरा सेक्शन

फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने लेनोवो टैब पी11 प्रो में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें पहला 13MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 5MP का वाइड-एंगल लेंस है। इसके अलावा डिवाइस के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

लेनोवो टैब पी11 प्रो में 8,600mAh की बैटरी मौजूद है। इस टैबलेट में एंड्राइड 10 और फिंगरप्रिंट स्कैनर का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को टैबलेट में 4G LTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर मिलेंगे।     

Lenovo Tab P11 Pro की संभावित कीमत 

लीक रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी Lenovo Tab P11 Pro की कीमत 50,000 से 60,000 रुपये के बीच रखेगी। वहीं, इस टैबलेट को कई कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। 

Lenovo Tab M10 

आपको बता दें कि कंपनी ने पिछले साल Tab M10 REL को लॉन्च किया था। इसकी कीमत 13,990 रुपये है। Lenovo Tab M10 REL के फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.1 इंच का फुल एचडी एलसीडी बैकलिट मल्टी टच आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1920 x 1200 पिक्सल है और इसमें 70 प्रतिशत Color Gamut, 320 nits ब्राइटनेस मौजूइ है। यह डिवाइस 1.8GHz octa-core Snapdragon 450 प्रोसेसर से लैस है और Android 9 Pie ओएस पर काम करता है।

Lenovo Tab M10 REL में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक का अतिरिक्त डाटा स्टोर कर सकते हैं। डिवाइस में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 8MP का रियर कैमरा दिया गया है। जबकि इसमें दिए गए 5MP के फ्रंट कैमरे की मदद से सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

Back to top button