महाराष्ट्र में कोरोना से 1140 पुलिसकर्मी संक्रमित, 10 की हुई मौत

महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस से 1140 पुलिसकर्मी संक्रमित हो गए हैं। इनमें से 862 एक्टिव केस है। 268 मरीज ठीक हो गए हैं और 10 की मौत हो गई है। राज्य में अब तक 29,100 मामले सामने आए हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में अब तक 85,940 मामले सामने आ गए हैं और वहीं 2752 लोगों की मौत हो गई है।

53,035 एक्टिव केस हैं। 30,152 मरीज ठीक हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 3970 मामले सामने आए हैं और 103 लोगों की मौत हो गई है। इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार देश में अब तक कोरोना वायरस के 21 लाख 34 हजार 277 सैंपल टेस्ट हो गए हैं। 35.08 फीसद संक्रमित मरीज ठीक हो गए हैं। भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित मरीजों की संख्या चीन से ज्यादा हो गई है। चीन में अब तक लगभग 83 हजार मामले सामने आए हैं और 4600 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 438 मामले सामने आए हैं और 6 लोगों की मौत हो गई है। राजधानी में 9333 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 5278 एक्टिव केस है।

असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा, गुवाहटी में दो और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। असम में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 91 हो गई है। इसमें से 41 लोग ठीक हो चुके हैं और 2 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 46 है।

कर्नाटक में आज कोरोना वायरस के 23 नए मामले सामने आए हैं, इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,079 हो गई है जिसमें 494 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 36 मौतें शामिल हैं। राज्य में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 548 है। राज्य स्वास्थ्य विभाग 

Back to top button