110 फिट अलम का हो रहा निर्माण

shikhar satta 1
सुलतानपुर,23 अक्टूबर (UjjawalPrabhat.Com)। अंजुमन-ए-असगरिया अमहट की तरफ से इस वर्ष भी एक प्रसिद्ध विश्व विख्यात अलम मुबारक का अनोखे अंदाज में निर्माण किया जा रहा है। जनपद में 110 फिट का विश्व का सबसे ऊंचा अलम को तैयार किया जा रहा है। अलम को प्रसिद्ध कारीगर मो. महेर रजा उर्फ महेरू, सलमान हैदर, मशेहर हुसैन व यासिर अब्बास लोहे के मीनार पर बनाया जा रहा है। इसी तरह से पहला अलम जर्मन में 45 फिट ऊंचा बनाया गया था। दूसरा अलम पाकिस्तान के लाहौर में 50 फिट ऊंचा बनाया गया था और यह अलम 110 फिट का विश्व का सबसे ऊंचा अलम भारत में होगा, जो विश्व के सबसे ऊंचे अलम के नाम से प्रसिद्ध होगा।
रिपोर्ट- आफताब आलम

Back to top button