मोदी सरकार का 1000 का नोट छापने का प्लान नहीं, छोटे नोटों की छपाई पर जोर: सरकार

नई दिल्ली. इकोनॉमिक अफेयर्स सेक्रेटरी शक्तिकांत दास ने कहा है कि सरकार का 1000 रु. का नोट लाने का कोई प्लान नहीं है। हमारा फोकस इस बात पर है कि 500 रु. और छोटे नोटों का प्रोडक्शन-सप्लाई बेहतर तरीके से होती रहे।

बुधवार को द्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि, “1000 के नोट छापने की कोई योजना नही है, सारा ध्यान अभी 500 व अन्य छोटे नोटों के उत्पादन और आपूर्ति पर है।” एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि एटीएम में ‘कैश की कमी’ की शिकायतों को नोट किया जा रहा है और लोगों के अनुरोध करते हैं कि वे उतना ही पैसा निकालें जितने की उन्हें जरूरत है।

आपको बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि भारतीय रिजर्व बैंक और केंद्र सरकार ने एक हजार रुपये का नया नोट मार्केट में लाने की तैयारी शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक हजार रुपये के नए नोटों की छपाई भी शुरू हुई थी।

हालांकि वित्त मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने इस तरह की चर्चाओं को अफवाह करार दिया है। गौरतलब है कि 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की घोषणा के तहत 500 और 1000 रुपये के नोटों को अमान्य करार दिया था। 

 
Back to top button