इस आसान सी प्रक्रिया से कल बदले जायेंगे 1000 ओर 500 के सभी पुराने नोट

जी हाँ!! आपकी उलझन आसान कर देते हैं कल 1 आसान सी प्रक्रिया के बाद बैंक में सभी 1000 ओर 500 के पुराने नोट बदले जायेंगे । जैसा कि आपको पता ही है कि 10 नवंबर यानी की कल आप देश के तमाम बैंकों में अपने 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बदल कर नए ले सकते हैं। परंतु ये ऐसे ही नहीं हो जाएगा बल्कि  इसके लिए आपको बैंक में एक फ़ॉर्म भरना होगा। क्यूँकि मोदी जी ने साफ़ कहा है कि आपको नोट बदलने के लिए कोई भी गवर्न्मेंट इशूड प्रूफ़ देना होगा। जिसमें आपका पर्सनल डिटेल होगा।

इस आसान सी प्रक्रिया से कल बदले जायेंगे 1000 ओर 500 के सभी पुराने नोटयह भी पढ़ें:- खुशखबरी : मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 11 नवंबर तक किया ये सब माफ़…

इसलिए आपको अपने साथ अपना आधार, पैन या फिर वोटर कार्ड ( इनमे से केवल एक)  ले जाना होगा। जिसको आपको 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बदलवाते वक्त पेश करना होगा । ध्यान रहे एक व्यक्ति एक दिन में चार हज़ार रुपए के नोट ही बदलवा सकता है ।

नीचे देखें फ़ॉर्म का डिज़ाइन…

formयह भी पढ़ें:- पीएम मोदी की यह टेक्नोलॉजी, नही छुपा पायेंगें 2000 रुपये का नोट

बैंक या पोस्ट ऑफ़िस जाने से पहले आपको कुछ चीज़ों का ध्यान रखना होगा इसलिए नीचे लिखी हर बात को ध्यान से पढ़कर नोट कर लें ।

नम्बर एक – एक आदमी एक दिन में सिर्फ चार हजार रुपए के 500,1000 के नोट बदल सकता है । इससे ज़्यादा बिलकुल भी नहीं ।

नम्बर दो – इस कैश का लेन देन बैंक या पोस्ट ऑफ़िस में  सिर्फ कैश काउंटर पर होगा ।
नम्बर तीन – व्यवस्था इतनी सख़्त है कि बैंक मैनेजर की केबिन या बैंक में किसी भी दूसरी जगह लेन देन हुआ तो बैंक मैनेजर पर कार्रवाई होगी  ।

नम्बर चार – नोट बदलने के लिए आपको अपना कोई भी एक आईडी प्रूफ फ़ॉर्म के साथ देना होगा

नम्बर पाँच – सभी बंकों में बैंको में सुबह 10 बजे से नोट बदले जा सकेंगे ।

नम्बर छः – कोई भी आदमी दूसरे आदमी के खाते में रकम जमा कराना चाहता है तो उसका खतेदार द्वारा अधिकृत होना आवश्यक होगा ।

नम्बर सात  – अपने खाते में पुराने नियमों के हिसाब से कितनी भी रकम जमा की जा सकती है

नम्बर आठ – ये भी बता दें कि दूसरे व्यक्ति के खाते में रकम जमा करने के लिए जमाकर्ता को अपना आईडी औऱ फोन नंबर देना होगा ।

Back to top button