100 अंक से ज्यादा गिरा सेंसेक्स, आईटी कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट

शेयर बाजार में बुधवार को गिरावट के साथ शुरुआत देखने को मिली। सेंसेक्स 100 अंकों की कमजोरी के साथ खुला। अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट और ज्यादातर एशियाई बाजारों के लाल निशान में खुलने का असर भारत पर भी दिखा। बुधवार को सेंसेक्स 103 अंक कमजोर होकर 35400 से नीचे खुला।सेंसेक्स

वहीं निफ्टी की 15 अंकों की गिरावट के साथ 10650 से नीचे ओपनिंग हुई। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक उछला है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। 

रिलायंस, विप्रो को सर्वाधिक नुकसान

दिग्गज शेयरों में टेक महिंद्रा, इंफोसिस, टीसीएस, एचसीएल टेक, आयशर मोटर्स, विप्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा स्टील 2.9-1.3 फीसदी तक गिरे हैं। मिडकैप शेयरों में जिंदल स्टील, मैक्स फाइनेंशियल, एम्फैसिस, गोदरेज इंडस्ट्रीज और गृह फाइनेंस 2.9-1.1 फीसदी तक लुढ़के हैं।  स्मॉलकैप शेयरों में आशापुरा इंटीमेंट, फ्लेक्सीटफ इंटरनेशनल, सोनाटा, ओके प्ले और जिंदल स्टेनलेस 5-3.7 फीसदी तक टूटे हैं।

19 पैसे की कमजोरी के साथ खुला रुपया

बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे की कमजोरी के साथ 71.46 पर खुला। वहीं मंगलवार को भी रुपये की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे की ही जोरदार बढ़त के साथ 71.45 के स्तर पर खुला था जो 5 सितंबर के बाद का सबसे ऊपरी स्तर था।

Back to top button