बैंक के बाहर घात लगाकर लुटे 10 लाख रुपए, लोगों ने लुटरे की जमकर की पिटाई

पुणे. पिंपरी में बैंक के बाहर एक शख्स से चाकू की नोक पर दस लाख की रकम लुटकर भाग रहे लुटेरे को लोगों ने जमकर पीटा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके दो अन्य साथी बाइक से फरार हुए हैं। फरार चल रहे दोनों लुटेरों की तलाश जारी है। 
बैंक के बाहर घात लगाकर लुटे 10 लाख रुपए, लोगों ने लुटरे की जमकर की पिटाई

यह है पूरा मामला….

-शुक्रवार दोपहर पिंपरी के ज्वैल आॅफ कमला क्राॅस बिल्डिंग में स्थित बैंक आॅफ बड़ौदा ब्रांच में महिंद्रा फाइनेंस कंपनी की रकम लेकर एक कर्मचारी आया था।
-उसी समय बैंक के बाहर सीढियों पर घात लगा बैठे लुटरे ने उसे चाकू दिखाया और उसके पास का रुपए से भरा बैग लेकर भागा।
-इसी दौरान कर्मचारी जोर जोर से चोर चोर कहने लगा। वहां पर खड़े लोगों को माजरा क्या है यह तुरंत समझ में आया।
-कुछ लोग लुटेरे के पीछे भागे। वह बीआरटी रुट में घुसते ही लोगों ने उसे पकड़ लिया और बेहरमी से पिटाई की।

इसे भी देखें:-  अभी अभी: पीएम मोदी और उनके समर्थको को बुरा भला कहने वाले दिग्विजय सिंह का वायरल हुआ ऐसा वीडियो, जिसे देख

-उसे पिटते देख वहां पर खड़े उसके दो साथी बाइक से फरार हो गए। लोगों ने इस बारे में पुलिस को इनफाॅर्म किया।
-पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मनोज मुंडे (25) नामक लुटेरे को गिरफ्तार किया है। उसके दो साथियों की तलाश में पुलिस की टीम जुटी है।

 
Back to top button